Upcoming Bollywood Movies 2024: सिनेमाघर की चमक इन दोनों धूमिल दिखाई दे रही है। दरअसल पिछले 6 महीने में जितनी भी फिल्में सिनेमाघर में लगी है। वह दर्शकों को एक तरीके से लुभाने में नाकामयाब रही। इन फिल्मों का दर्शकों का हल्का-फुल्का मनोरंजन करने में कामयाब रही लेकिन कुछ धमाकेदार नहीं कर पायी। पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म शैतान, मैदान, क्रू, छोटे मियां बड़े मियां जैसी कई Bollywood Film सिनेमा घर में दस्तक दी थी। जिनमें से कुछ फिल्में चली और कुछ की हालत इस कदर खराब हुई कि, वह हफ्ते भर तक चलने में भी नाकामयाब रही। आईए जानते हैं कि आने वाली 6 महीने में हमें कौन-कौन सी बॉलीवुड फिल्में देखने को मिलेगी।(Upcoming Bollywood Movies 2024) आपको बता दे कि इस फिल्मों की रेस में भूल भुलैया 3 अपने पहले पायदान पर नजर आ रही है। जो कि दर्शकों को जल्दी देखने को मिल सकती है।
Raid 2
अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म Raid 2 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट की माने तो Raid 2 इस साल के जुलाई के अंत तक देखने को मिल सकती है। इस साल अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ और ‘मैदान सिनेमा घर में दस्तक दे चुकी है। जहां तक ‘शैतान’ की बात करें थोड़ा दर्शकों को लुभाने में कामयाब रहे। लेकिन ‘मैदान’ को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं देखने को मिला।
Bhool Bhulaiyaa 3
कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ इन दोनों सिनेमा घर में दस्तक दे चुकी है। आपको बता दे कि इस फिल्म को लेकर कार्तिक से काफी ज्यादा उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म में ‘Bhool Bhulaiyaa 3‘ होगी, जो कि भूल भुलैया का सीक्वल है। यह फिल्म आपको दिवाली पर सिनेमा घर में देखने को मिल सकती है।
Stree 2
राजकुमार राव की फेमस फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल ‘स्त्री 2’ इस कतार में शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अगस्त के महीने में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक के अनुसार फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। फिल्म हमें राजकुमार राव, तमन्ना भाटिया, वरुण धवन, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार शामिल है।
Jigra
आलिया भट्ट और वेदांग रहना की फिल्म ‘Jigra‘ 11 अक्टूबर को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म से प्रशंसकों को काफी ज्यादा उम्मीद है। इससे पहले आलिया भट्ट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थी। फिल्में जेसन शाह और आदित्य नंदा आम भूमिका में नजर आएंगे।
Sky Force
अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर काफी भौकाल बना हुआ था। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। इसी साल अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।
Singham Again
अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सिंघम’ का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ आने वाला है। जिसका प्रशंसक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले या फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कुछ कर्म से इस दीपावली पर रिलीज करने का फैसला किया गया है।
Welcome to the Jungle
‘वेलकम टू द जंगल’ अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘वेलकम’ का सीक्वल है। इस फिल्म को लेकर कई सारी खबरें बाहर आ रही थी। यह एक मल्टी स्टार फिल्म है। जिसमें हमें अक्षय कुमार, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, परेश रावल के साथ कई अभिनेत्रियां एक साथ देखने को मिलेगी। यह फिल्म पहले दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर यह अटकले लगाई जा रही है कि या फिल्म हमें दिसंबर में न देखकर अगले साल देखने को मिलेगी।
Sitaare Zameen Par
इसी साल हमें आमिर खान की फिल्म ‘Sitaare Zameen Par‘ देखने को मिलेगी। कहां जा रहा है यह फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि, आप फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ के साथ एक साथ सिनेमा घर में दस्तक देगी। लेकिन हालिया खबरों के मुताबिक अब यह फिल्म एक दूसरे के सामने नहीं आएंगे।
I like this weblog very much, Its a very nice spot to read and get info .