Niti Aayog Internship 2024: निति आयोग में इंटर्नशिप करने का मौका, 10 मई तक कर सकते है आवेदन नीति आयोग में काम करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर निकल कर आ रही है। दरसल खबरों के मुताबिक नीति आयोग ने इंटर्नशिप पर योग्य उम्मीदवारों के द्वारा आमंत्रण मांगा गया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Workforindia.niti.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इंटर्नशिप भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 में 2024 है। इंटर्नशिप की अवधि 6 सप्ताह से लेकर 6 महीने तक होगी। आपको बता दे की अनुभव प्रमाण पत्र के लिए पत्र होने के लिए आवेदनकर्ता को न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखनी होगी। इसके अलावा इंटर्नशिप के लिए कोई भी विस्तार नहीं दिया गया है।
उम्मीदवार नीति आयोग के आधिकारिक वेबसाइट Workforindia.niti.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त इस्तेमाल किया गया ईमेल, आईडी और पासवर्ड की मदद से इस वेबसाइट पर लॉगिन करना पड़ेगा। आपके सामने फार्म खुल के आ जाएगा।
फॉर्म में आपको अपना नाम एजुकेशन एक्सपीरियंस तथा कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे। जिससे आपको उसमें अपलोड करना पड़ेगा। अपलोड करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना। आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगा। एप्लीकेशन सबमिट होने के बाद नीति आयोग के द्वारा जांच के बाद आपको इंटर्नशिप के लिए बुलाया जाएगा। इसके अलावा नीति आयोग ने इस इंटर्नशिप को लेकर कोई खास जानकारी नहीं सजा की है।
आपको बता दें कि फॉर्म भरते वक्त आपसे सैलरी स्लिप और आपका ऑफर लेटर मांगा जाएगा। तो इस बात का ध्यान रहे कि आपके पास एक सैलरी सिर्फ और ऑफर लेटर होना अनिवार्य है। नीति आयोग में कुछ प्रस्ताव मापदंड तय किए हैं।
जिसमें में से आवेदक करता को भारतीय या विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में छात्र के रूप में नामांकित होना आवश्यक है। इसके अलावा आवेदक कक्षा 12 में 85% अंक हासिल किए हो और ग्रेजुएशन के समय उसका काम से कम 70% अंक प्राप्त हो। इसके साथ ही स्नातक डिग्री में न्यूनतम 70% अंक प्राप्त होने चाहिए।
priligy 30mg For Smith, it might feel a little like being back at West Virginia, when opposing offenses averaged 26
cytotec without prescription Check the labels on all your medicines such as cough and cold products, diet aids, nonsteroidal anti inflammatory drugs NSAIDs for pain fever reduction because they may contain ingredients that could increase your blood pressure such as pseudoephedrine, phenylephrine or reduce the effect of this medication such as ibuprofen, naproxen
Ищите в гугле