देश

Mumbai News: होर्डिंग गिरने से कई लोग घायल, चौदह लोगो की मौत, एक की हालत गंभीर

Mumbai News In Hindi : मुंबई में आए आंधी और तूफान ने बहुत भयंकर तरीके से तबाही मचाई है। आंधी तूफान की वजह से मुंबई में घाटकोपर में 100 फीट लंबी होर्डिंग गिरने की वजह से 14 लोगों की मृत्यु हो गई। खबरों के मुताबिक 43 घायलों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि 31 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। होर्डिंग के नीचे दबे लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबरों के मुताबिक इसमें और भी लोगों के दबे होने की आशंका है।

घाटकोपर में हुए हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडीज ने मुंबई के मुलुंद में होने वाली अपनी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है। कि इस घटना का उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

आपको बता दे की घाटकोपर में हुए हादसे में बीएमसी द्वारा रेलवे और विज्ञापन कंपनी ईगो मीडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बीएमसी का कहना है कि रेलवे और विज्ञापन कंपनी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है। उधर रेलवे सेंट्रल ने अधिकारी स्वप्निल नीला का कहना है की जिस जमीन पर होर्डिंग लगाई गई थी वह जमीन सेंट्रल रेलवे की नहीं बल्कि राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी की है।

मुंबई में आए तूफान की वजह से न सिर्फ जमीनी चीजों पर फर्क पड़ा बल्कि हवाई यात्रा पर भी अच्छा खासा फर्क देखने को मिला। इस बारिश और आंधी की वजह से तेज हवाएं चली जिस वजह से मुंबई हवाई अड्डे पर कई हवाई जहाज की उड़ानों को रद्द कर दिया गया। हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि तूफान के दौरान 15 उड़ानों में बदलाव किया गया था। इसके बाद शाम 5:30 हवाई सेवाओं का संचालन शुरू हो पाया। दरसल मुंबई हवाई अड्डे पर बीते सप्ताह मानसून में रनवे के रखरखाव का काम किया गया था। इस वजह से उड़ानों को समय रहते संचालित किया गया।

रिपोर्ट के अनुसार मौसम विभाग का कहना है कि तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तूफान की संभावना अभी भी जताई जा सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि तूफान के साथ-साथ कई जगह पर बिजली भी गिर सकती है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाई चल सकती हैं।

आपको बता दें की होल्डिंग गिरने की वजह से कई लोगों की मृत्यु हो गई। जिस वजह से मकान मालिक भावेश भिंडी और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत और 338,337 के तहत मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने बताया की पतंग नगर पुलिस थाने में की दर्ज की गई और जांच की जा रही है।

Related Articles

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button