‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बने कई दिग्गज नेता, अमित शाह, शिवराज, योगी, धामी समेत कई नेताओं ने अपने आवास पर फहराया राष्ट्र ध्वज

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित विभिन्न नेताओं ने बुधवार ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अपने आवास पर तिरंगा फहराया।
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा “आज ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत अपने आवास पर तिरंगा फहराया। पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान आज देश को एकता के सूत्र में पिरोने और राष्ट्रप्रेम की भावना को और भी प्रबल बनाने वाला जन-अभियान बन गया है। यह अभियान दर्शाता है कि असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने त्याग, तप और समर्पण से जिस आजाद भारत का सपना साकार किया था, उसे विकसित और सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए 140 करोड़ देशवासी संकल्पित हैं।”
शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, “हमारा राष्ट्रध्वज हमारे देश का गौरव, सम्मान और असंख्य बलिदानों की पहचान है। आज मैंने परिवार के साथ गर्व से तिरंगा फहराया। आप भी अपने घर पर तिरंगा लहराएं और पूरे जोश, उत्साह और देशभक्ति के साथ हमारे राष्ट्रीय पर्व का उत्सव मनाएं।”
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “हमारी एकता का उद्घोष, हमारी अखंडता का संकल्प, हमारी संप्रभुता और गौरव का अमर प्रतीक… ‘हमारा तिरंगा’।”
पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “सरकारी आवास पर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बनकर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से प्रारंभ हुआ यह जनांदोलन आज करोड़ों देशवासियों के भीतर राष्ट्र गौरव और देशभक्ति का भाव जागृत कर रहा है। प्रदेश के सभी नागरिकों से आग्रह है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर, प्रतिष्ठान, कार्यस्थल और संस्थानों पर तिरंगा पूर्ण सम्मान एवं गौरव के साथ फहराएं। स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर सेनानियों का स्मरण कर नमन करें तथा तिरंगे के संग अपनी तस्वीर लेकर http://harghartiranga.com पर साझा कर इस महाअभियान का हिस्सा बनें।”
उल्लेखनीय है कि सरकार हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश भर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत लोगों को अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करती है ।