ग्रेटर नोएडा के बुले सफायर मॉल में रविवार को मलबा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर जिले के गौशाला गेट निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र भाटी पुत्र राजेंद्र भाटी और दूसरे की पहचान विजयनगर थाना क्षेत्र के केला खेड़ा निवासी 35 वर्षीय शकील पुत्र छोटे खान के रूप में हुई है. .
#WATCH | Uttar Pradesh: Two men died after a ceiling grill fell on them at Galaxy Blue Sapphire Mall in Greater Noida.
Police present on the spot. https://t.co/NgPOmvsIwT pic.twitter.com/Hw50Lq5Q9G
— ANI (@ANI) March 3, 2024
दरअसल एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “ब्लू स्क्वायर मॉल की छत से लोहे का ढांचा गिरने से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है।” मौके पर वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद है, अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
Поиск в гугле