किरायेदार के काट लिए कान और फिर गटक गई, हैरान कर देगी वजह

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने मामूली विवाद में एक शख्स का कान काट लिया. इतना ही नहीं, जब पड़ोसियों ने कान का कटा हुआ हिस्सा वापस देने के लिए कहा तो महिला उसे झट से गटक गई. यह विवाद सिर्फ मकान का ताला न लगाने पर हुआ था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
यह घटना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला पदी देवी नगर की है. इस इलाके में रविंद्र यादव के मकान में कई परिवार किराए पर रहते हैं. यहां रामवीर नाम का किराएदार अपने परिवार के साथ भी रहता है. गुरुवार की सुबह रामवीर के बच्चे का एग्जाम था. इसलिए किराएदार रामवीर सुबह के समय करीब 6 बजे जल्दी-जल्दी में अपने बच्चे को ई रिक्शे से स्कूल छोड़ने के लिए निकल गया था.
इस दौरान रामवीर मकान का गेट बंद करना भूल गया था. इस दौरान उसी मकान में किराए पर रहने वाले संजीव और उसकी पत्नी रेखा ने जब बिल्डिंग का दरवाजा खुला देखा तो उनके गुस्से का कोई ठिकाना नहीं रहा. दोनों पति-पत्नी गाली-गलौज कर रहे थे. इसी बीच, रामवीर वापस आ गया. रामवीर को देखते ही और भड़क गए और उससे भिड़ गए.
काट लिया युवक का कान
रामवीर के घर में आते ही दोनों पति-पत्नी उससे झगड़ने लगे. देखते ही देखते यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि संजीव ने रामवीर के दोनों हाथ पकड़ लिए. इस दौरान उसकी पत्नी रेखा ने न आव देखा न तांव और रामवीर के कान पर अपने दांतों से वार कर दिया. आरोपी महिला ने रामवीर का कान ऐसे काटा कि उसके कान का कुछ हिस्सा अलग हो गया, जिससे रामवीर कुछ ही समय में खून से लथपथ हो उठा. कान कटने पर रामवीर जोर-जोर से चींखने लगा था.
उसकी चीख-पुकार सुन वहां घर के दूसरे किराएदार मौके पर पहुंच गए. लोगों ने महिला को रामवीर का कान छोड़ने के लिए कहा. तब जाकर उसने पीड़ित का कान छोड़ा था. वहां मौजूद लोगों ने महिला से रामवीर के कान का हिस्सा सर्जरी के लिए वापस करने के लिए कहा तो वह महिला कान का हिस्सा झट से गटक गई. यह मंजर वहां लोगों के होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को कॉल कर मामले की पूरी जानकारी दी. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
Hi, I would like to subscribe for this websote to take hottest updates, thus where can i do it please help
out. https://Glassi-Info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
Hi, I would like to subscribe for this website to take hottest updates, thus where can i do it
please help out. https://Glassi-Info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html