Deoria News : उत्तर प्रदेश के देवरिया में डुमरी जाओ में एक दर्दनाक हादसा हो जाने की खबर निकल आ रही है। सूत्रों की माने तो करीब सुबह 5 बजे चाय बनाने के वक्त अचानक सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 4 लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी।
रिपोर्ट्स की माने तो देवरिया निवासी शिवशंकर गुप्त पाओ रोटी भेजने की दुकान थी। सुबह तैयार हो कर वो दुकान के लिए निकल रहा था। शिवशंकर की पत्नी आरती देवी चाय बनाने के लिए रसोई में गयी थी। चाय बनाते वक्त सिलेंडर में अचनाक लाफ़त पकडने से, गैस सिलेंडर के फैट जाने से पत्नी संग तीन बच्चो की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सुचना मिलने पर मौके वारदात पर पुलिस और जांच टीम पहुंच जाती है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही। एसपी, डीएम ने मौके पर पहुंच घटना का ज्याजा लिया। इतने बड़े हादसे से पुरे इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है।