देश

Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर के मौसम में बड़ा उलटफेर, तेज हवा के साथ इन इलाको में होगी जोरदार बूंदाबांदी !

Delhi NCR Latest News In Hindi : बढ़ते इस गर्मी से लोग बड़े बेहाल हैं। ऐसे में प्रचंड गर्मी ने दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में कोहराम मचा रखा है। मौसम विभाग ने बुधवार को अगले 2 घंटे में मौसम बदलने की संभावना जताई है। ताजा अपडेट के अनुसार, नई दिल्ली के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की उम्मीद जताई जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार अगले 2 घंटे में दक्षिणी दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में बारिश की संभावना बताई जा रही है। वहीं एनसीआर में नोएडा दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ के अलावा सिकंदराबाद, बुलंदशहर, शिकरापुर, खुर्जा आदि जगहों पर भी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। जिससे तपती गर्मी की मार झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

आपको बता दे कि दिल्ली में मंगलवार को 12 साल में सबसे गर्म रात मानी जा रही है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो आसमान के सामान्य से 8 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली शहर में पिछली सबसे गर्म रात जून 2012 में दर्ज की गई थी जब न्यूनतम डिग्री न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। मंगलवार को दिल्ली में इस सीजन की सबसे गर्म रात 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

Related Articles

Back to top button