Barabanki News : बाराबंकी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हांसिल हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात चेकिंग के दौरान कुछ बदमाशों ने भागने की कोशिश कि, जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने क्रास फायरिंग करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया।
एसपी दिनेश कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी रात में चेकिंग में थे तभी जैदपुर-हैदरगढ़ लिंक रोड पर दो बदमाश बाइक से आते हुए दिखाई पड़े। जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए एक बदमाश के पैर में गोली मार कर उसे पकड़ लिया। जबकि दूसरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकला। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इसकी पहचान उन्नाव जिले के सदर कोतवाली इलाके की काशीराम कॉलोनी निवासी करन कुमार के रूप में हुई है। करन के पास से पुलिस को 32,000 रुपये नगद, तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। करन से मूली जानकारी के आधार पर पुलिस उसके साथी रवि की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि, करन पर लूट, चोरी सहित लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। वह शहर कोतवाली में 10 मुकदमों में फरार चल रहा था।