बॉलीवुड की मशहूर अभनेत्री सारा अली खान अपनी आगामी फिल्मो को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री की 1 हफ्ते के अंतराल में 2 फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। जिसमे एक ‘मर्डर मुबारक’ और दूसरी ‘ऐ वतन मेरे वतन’ है। फिल्म मेकर्स ने आज ‘ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी 1942 के बॉम्बे की है, जहां 22 साल की उषा देश की आजादी के लिए उवाज उठाने के लिए तैयार है।
जारी ट्रेलर में सारा स्वतंत्रता सेनानी उषा के किरदार में देश की आजादी के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं, उनका ये जज्बा काबिल-ए-तारीफ है। करण, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा की ‘धर्माटिक एंटरटेनमेंट’ द्वारा समर्थित ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने के लिए तैयार है। अय्यर और दरब फारूकी द्वारा लिखित व कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का देशभक्ति से भरपूर यह ट्रेलर अंग्रेजों के खिलाफ देशवासियों की आखिरी लड़ाई और साहसी लड़की उषा की सच्ची कहानी पर साधारित है। फिल्म में सारा के साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, आनंद तिवारी, इमरान हाशमी और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।