UP News : बिजली की घोषित कटौती पर भड़ककर एक अधिवक्ता ने बुधवार रात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अप शब्द बोल दिए। अधिवक्ता ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों को अपशब्द कहे। उनकी इस पोस्ट को देखकर लोगों ने विरोध किया। पुलिस ने डायल 112 की सूचना और शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोतवाली में काफी देर तक पूछताछ दी थी।
वसुंधरा सेक्टर 13 में रहने वाले हिमांशु कौशिक दिल्ली पटियाला कोर्ट में अधिवक्ता है। 19 जून को रात उन्होंने अत्यधिक गर्मी के बीच लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर आरोपी ने एक्स अकाउंट पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द कहा। इसके आगे उन्होंने लिखा कि भीषण गर्मी में आप दोनों देश और प्रदेश को संभाल नहीं सकते हैं। आरोपी ने अपने मैसेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गाली गलौज भी की। उसके इस ट्वीट से पहले भी अकाउंट पर कई आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है।
इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का गुस्सा बढ़ दिया। अधिकांश लोगों ने उसकी पोस्ट पर अपना विरोध दर्ज कराया। पुलिस का कहना डायल 112 पर सबसे ज्यादा लोगों ने कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। सभी ने प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने वाले युवक पर कार्रवाई की मांग की है। इंदिरापुरम पुलिस में भी तत्काल मुकदमा दर्ज कर हिमांशु कौशिक को देर रात में ही घर से गिरफ्तार कर लिया। इंदिरापुरम एसपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि अधिवक्ता की पोस्ट को संज्ञान में लेकर तुरंत लोकेशन ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.