अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाते हुए मेकर्स ने आज फिल्म का तीसरा ट्रैक ‘वल्लाह हबीबी’ रिलीज कर दिया।
वल्लाह हबीबी सॉन्ग को अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ ने एक साथ फिल्माया है। विशाल मिश्रा द्वारा कंपोज किये गए इस गाने को विशाल ददलानी, विशाल मिश्रा, दीपाक्षी कलिता ने अपनी आवाज दी है। इरशाद कामिल द्वारा लिखित इस गाने में अभिनेत्रियां अपनी दिलकश अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं। आपको बतादें, फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आने वाली हैं। इस गाने को बॉस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
Wiseman E, Fraser MA, Holden S, et al [url=https://fastpriligy.top/]buying priligy online[/url]
This is really attention-grabbing, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to in quest of more of your magnificent post. Also, I have shared your web site in my social networks!