Air India Express Update : एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट फ्लाइट रद्द होने की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। केरल के हवाई अड्डे पर विभिन्न गंतव्य के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ने लगा था। दूसरे दिन भी रद्द की गई है। इससे यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तिरुवंतपुरम, कोच्चि और कुरनूल हवाई अड्डे पर यात्रियों को उसे समय निराशा का सामना करना पड़ गया जब एयरलाइन ने आखिरी समय पर उड़ाने रद्द कर दी। उड़ाने रद्द होने की वजह से यात्रियों के बीच निराश फैल गई।
एक यात्री ने तिरुवंतपुरम के टीवी चैनल को बताया कि “जब आज मैं यहां (तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे) पहुंचा तो एयरलाइन ने मुझे बताया कि उड़ान फिर रद्द हो गई है। अगर मैं आज रात तक अपने कार्यस्थल पर नहीं पहुंचता हूं, तो मेरा वीजा समाप्त हो जाएगा और मैं अपनी नौकरी खो दूंगा।”
वहीं दूसरे यात्री ने बताया कि “वह हमें दूसरी हेयरलाइन का टिकट क्यों नहीं प्राप्त करवा रहे हैं। दूसरी एयरलाइन का टिकट प्राप्त करवाने में उन्हें हमारी मदद करनी चाहिए यह इसके लिए हमें भुगतान करना चाहिए।”
लगातार हो रही उड़ाने रद्द होने के कारण एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी पिछले दिनों की खबर निकल कर आ रही थी कि एयरलाइन एक्सप्रेस की 60 से ज्यादा उड़ाने रद्द हो गई थी। जिसकी वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। था। आपको बता दें कि चालक दल के एक सामूहिक रूप में बीमारी का आश्वासन देकर छुट्टी पर चले गए हैं। इसी वजह से उड़ाने रद्द करनी पड़ जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक एयर इंडिया ने उन 25 सदस्यों पर टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिया है। जिनकी बीमार होने की सूचना देने की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को 90 से ज्यादा उड़ाने रद्द करनी पड़ गई है। सूत्रों ने बताया कि टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमान कंपनी ने बीमार होने की रिपोर्ट करने वाले चालक दल के बाकी सदस्य अल्टीमेटम दे दिया है। वह गुरुवार शाम तक अगर अपनी ड्यूटी नहीं ज्वाइन करते हैं। तो वह बर्खास्त कर दिए जाएंगे।
आपको बता दे की एयर इंडिया एक्सप्रेस में चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता के कारण गुरुवार को कम से कम 60 उड़ाने रद्द की चालक दल के सदस्यों ने एक वर्ग की सामूहिक छुट्टी पर चले जाने से कई उड़ानों को रद्द करना पड़ गया था।
Well I truly enjoyed studying it. This information offered by you is very practical for proper planning.
You are a very bright person!
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me? https://www.binance.com/fr/register?ref=GJY4VW8W