Dil Bechara 2 Movie Update : दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले आज हमारे बीच में नहीं है। लेकिन वहां एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने टेलीविजन से निकलकर बॉलीवुड में एक अपनी पहचान बनाई थी। अभिनय के दम पर कई फिल्में भी की जो दर्शकों को काफी पसंद आई थी। लेकिन 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर आने से सब हैरान हो गए। अभिनेता के निधन के बाद उनकी फिल्म ‘दिल बेचारा’ उनकी जिंदगी की आखिरी फिल्म थी।
इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई अपडेट निकाल कर आयी। की कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबरा इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं और जल्दी इस पर काम शुरू कर देंगे। ऐसा उन्होंने एक मीडिया वार्ता के दौरान कहा था। लेकिन अब खबर निकल कर आ रही कि मुकेश छाबरा अब इस फिल्म को नहीं बनना चाहते हैं।
हाल ही में एक मीडिया वार्ता के दौरान जब मुकेश छाबरा से पूछा गया कि क्या हुआ ‘दिल बेचारा 2’ के सीक्वेंस पर काम कर रहे है तो उन्होंने कहा कि हां एक फिल्म बनाना चाहता हूं जो कि दिल बेचारा के बहुत ही करीब होगी। उन्होंने कहा दिल बेचारा मेरे लिए बहुत खास फिल्में है। क्योंकि इससे बहुत सारी भावनाएं जुड़ी हैं। और साथ ही निश्चित रूप से सुशांत की भी भावना जुड़ी है। लेकिन अब वह इस फिल्म को अब नहीं बनना चाहते।
रिपोर्ट्स के अनुसार मुकेश छाबड़ा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि फिल्म को इसलिए नहीं बनना चाहते क्योंकि वह चाहते हैं कि इसमें सिर्फ सुशांत का ही शीर्षक हमेशा रहे। और दिल बेचारा के एक खूबसूरत और प्यार को बरकरार रखना चाहते। इसलिए अब उन्होंने इस फिल्म का सीक्वल बनाने का इरादा छोड़ दिया।
आगे जब मीडिया से वार्ता करते हुए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने काम को लेकर कहा, कि दिल बेचारे में सुशांत सिंह के साथ काम करना बहुत ही बेहतरीन रहा है। इसके साथ ही इस फिल्म को लेकर भविष्य में इसका सीक्वल बनाने की बात चल रही थी। मुकेश छाबड़ा ने यह कहा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो उन्हीं लोगों के साथ काम करना पसंद करता है जिसके साथ मैंने पहले काम किया हो। जैसे कि अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ है।
I like what you guys are up also. Such intelligent work and reporting! Keep up the superb works guys I have incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my site :).
I really like your writing style, excellent information, thank you for putting up :D. “You can complain because roses have thorns, or you can rejoice because thorns have roses.” by Ziggy.
I believe other website owners should take this website as an example , very clean and superb user friendly pattern.