देश

UP News : मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद आपत्तिजनक टिप्पणी पर FIR, पुलिस ने किया मुक्तात्मा दर्ज़ !

UP News : मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद, बहुत सी खबरे और अंसारी की मौत पर टिप्पणी हो रही है। अभी हालही में एक सिपाही ने अंसारी की मौत पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर व्हाट्सप्प पर स्टेटस लगाया था। जसिके बाद से सिपाही पर कार्यवाही कर उसे निलंबित कर दिया गया। इस व्ख्या के बाद पुलिस हर व्यक्ति पर चिन्हित कर रही जो ऐसी टिप्पणी कर रहे है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 मार्च की दोपहर 2:37 को एक वीडियो काफी वायरल हो रहा था। इस वीडियो में एक यूटूबर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ऊपर टिप्पणी करते हुए पाया गया। इस घटना के बाद टिप्पणी करने वाले लोकेश राय पर थाना मुज़फ्फर नगर में मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है।

पुलिस की जांच के मुताबिक टिप्पणी करने वाले की पहचान शब्बीर (60) के रूप मी हुई है। पुलिस इस मामले को गंभीर से लेते हुए, गिरफ़्तारी की दबिश बनाये हुए है। पुलिस ने इस संदर्ब में बताया की मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है जिन्होंने मुख्यमंत्री पर अप्पतिजनक टिप्पणी की है। और उन्हें गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश की जा रही है।

Related Articles

4 Comments

  1. blackjack united kingdom general, best online poker app new zealand
    and usa casinos free spins, or top online pokies and
    casinos chances of getting cash in casino heist, Andy, united states 4k

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button