
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में आज 16 लड़कियों से यौन शोषण के आरोपी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के मामले में सुनवाई हो रही है। दिल्ली पुलिस ने कहा बाबा को आगरा से गिरफ्तार किया गया है और बाबा के पास से तीन फोन और एक आईपैड बरामद किया है। बाबा को लेकर दिल्ली पुलिस पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची और कहा कि, हमें बाबा से पीड़ित लड़कियों का कंफ्रंट करवाना है। पुलिस का आरोप है कि बाबा ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है, इसीलिए अन्य डिजिटल सबूतों के साथ कंफ्रंट करवाना है।
बाबा चैतन्यानंद सरस्वती ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा कि मैं लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिए तैयार हूं। पटियाला हाउस कोर्ट ने बाबा चैतन्यानंद सरस्वती मामले में में सुनवाई हुई बाबा को 5 दिन की रिमांड पर भेजा
कोर्ट को पुलिस ने बताई ये बात
पुलिस ने कोर्ट को बताया कि 16 लड़कियों के साथ यौन शोषण का मामला है। लड़कियों के बाथरूम तक में कैमरे लगाए गए थे। यह मोलेशटेशन का मामला है,16 लड़कियों ने इस मामले में शिकायत की है।दिल्ली पुलिस ने बाबा की 5 दिन की रिमांड की मांग की, जिसे कोर्ट ने मान लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, आईपी एड्रेस देखना है। लड़कियों को अल्मोड़ा गुड़गांव फरीदाबाद ले जाया जाता था। लड़कियों का ऐसा बयान है, इसीलिए बाबा से पूछताछ करना बेहद जरूरी है।
बचाव पक्ष के वकील ने कहा-क्यों चाहिए रिमांड
वहीं बचाव पक्ष के वकील ने कोर्ट में कहा, बाबा के साथ दिल्ली पुलिस ठीक बरताव नही कर रही है। उनका स्वास्थ ठीक नहीं है। वो सीनियर सिटीजन हैं, वो Monk है। पुलिस ने बाबा के पास से सब कुछ बरामद कर लिया है तो फिर क्यो रिमांड चाहिए।
बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने FIR में 351(3) जोड़ी है और 351(3) गैर जमानती धारा है। 351(3) किसी को धमकी देने, हत्या करने के उद्देश्य से धमकी देने पर लगाई जाती है। इससे पहले दर्ज हुई FIR में 351(2) की धारा लगाई गई थी। दिल्ली पुलिस बाबा चैतन्यानंद सरस्वती की 5 दिन की रिमांड मांगी थी।