SBI Q4 Result : देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने तिमाही मार्च की रिपोर्ट जारी कर दी है। जिसमें उनका मुनाफा बढ़कर 18.18% बढ़ चुका है। इस तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक ने कुल 21384.15 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। 1 साल पहले इसी तिमाही के शास्त्र में 1893.84 करोड रुपए दर्ज की थी। रिपोर्ट के अनुसार शेयर बाजार में भेजी गई सूचना के अनुसार मुनाफा बढ़कर 2698.35 करोड़ हो गया। जो पिछले वित्त वर्ष तिमाही में 16694.51 करोड़ रहा था।
अगर हम वित्त वर्ष 2023 24 के लाभ की बात करें, तो 2023 में 55648.7 करो रहा था। जो की 20.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67084.67 करोड़ हो गया था। फाइनेंशियल ईयर 24 में चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय 1.06 लाख करोड़ से बढ़कर 1.28 करोड़ हो गई थी। बैंक के ऑपरेटिंग खर्च की बात करें तो वह तकरीबन 29732 करोड़ हो रहा है।
31 मार्च 2024 की तिमाही में बैंक के गैर निष्पादित संपत्ति अनुपात में सुधार हुआ। यह 2.24 प्रतिशत हो गया 1 साल पहले की अवधि में या 2.78 प्रतिशत रहा है। गुरुवार को मुंबई शहर बाजार में इसके शेयर 1.81% की बढ़त के साथ 825.10 रुपए तक पहुंच गए थे। इस दौरान बेंचमार्क की बात करें तो 1.15% की गिरावट दर्ज की गई।
एसबीआई ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ 13.70 प्रतिशत रुपए प्रति शेयर का लाभांश देने का भी ऐलान किया है।
I?¦ve recently started a website, the info you offer on this web site has helped me greatly. Thanks for all of your time & work.