सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म योद्धा का टीजर हाल ही में सामने आया बॉलीवुड की नई जनरेशन में सबसे डैशिंग एक्टर्स में गिने जाने वाले सिद्धार्थ एक बार फिर से वर्दी में एंट्री मार्ट और ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे हैं फिल्म के टीजर में एक्शन का लेवल तो दमदार है मगर इसे देखकर एक्साइटमेंट का लेवल उसे तरह नहीं बढ़ता जैसे बढ़ाना चाहिए था इसकी कई वजह हो सकती है रूटिंग फ्लाइट हाईजैक ड्रामा हीरो का वन मैन आर्मी शो या फिर से वर्दी पहने देशभक्त हीरो वाले टोन में सिद्धार्थ मल्होत्रा।
दरअसल 2012 में आप पहली बार करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सिद्धार्थ को इंट्रोड्यूस किया था तभी से लोग मानते हैं कि वह सबसे अच्छा लुकिंग बॉलीवुड एक्टर्स में से एक है लेकिन कुछ सालों से सिद्धार्थ बिल्कुल सीरियस ना नॉनसेंस स्टाइल्स में बड़े लिमिटेड एक्सप्रेशन के साथ ही नजर आ रहे हैं उनके किरदारों का फोकस उनके लुक्स और एक्शंस पर ही रह जा रहा है और यह पैटर्न इतना रिपीट हो चुका है कि अब स्क्रीन पर बहुत रेगुलर लगने लगा है
बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार की बड़े पर्दे पर इमेज एक बड़े देशभक्त हीरो बनी है हॉलीडे बेबी एयरलिफ्ट बेल बॉटम और सूर्यवंशी जैसी फिल्मों के अलावा भी उनके खाते में इस तरह के कई प्रोजेक्ट रहे हैं जिनसे अक्षय की ऐसी इमेज बनी है