विद्या बालन ने ‘शेरनी’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘भूल भुलैया’ जैसी कई फिल्मों में काम करके अपनी खूब पहचान बनाई है. उन्होंने साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘परिणीता’ के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया था. उससे पहले उन्होंने टीवी और बंगाली फिल्मों में भी काम किया था. आज विद्या बालन एक बड़े मुकाम पर हैं. हालांकि एक समय में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था. एक दफा तो उन्हें 13 फिल्मों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
विद्या ने बताया था कि उन्होंने जो फिल्में साइन की थीं, उन्हें उन फिल्मों के प्रोड्यूसर्स के फोन आए थे और उन्होंने प्यार से उनसे कहा था कि वो फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. विद्या ने बताया था, “एक प्रोड्यूसर ने जब रिप्लेस किया था तो उसका बर्ताव सही नहीं था. उसने बदसूरत होने का एहसास कराया था, जिसके बाद 6 महीने तक शीशे में मुझे मेरी शक्ल देखने की हिम्मत नहीं होती थी.”
विद्या ने ये भी बताया था कि उन्होंने फिल्ममेकर के.बालाचंदर के साथ दो फिल्में साइन की थीं. जब उन्हें कई फिल्मों से बाहर किया गया तो उन्हें पता चला कि बालाचंदर की फिल्म में भी उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है. हालांकि उन्हें इस बारे में बताया भी नहीं गया था. विद्या ने कहा था, “उस समय मुझे लग रहा था कि कुछ गड़बड़ है, क्योंकि शूटिंग के लिए न्यूजीलैंड जाना था और उनसे उनका पासपोर्ट भी नहीं मांगा गया था.”
सड़कों पर रोती थीं विद्या बालन
विद्या ने कहा था, “जब मेरी मां ने बालाचंदर की बेटी को फोन किया था, तब पता चला था कि फिल्म से बाहर कर दिया गया है.” इस चीज का उनके ऊपर काफी बुरा असर हुआ था. वो मरीन ड्राइव से बांद्रा तक घंटों पैदल चलती रहती थीं. वो खूब रोती थीं. बहरहाल, बीते कुछ दिनों से विद्या बालन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. हाल ही में कार्तिक आर्यन ने इस बात को कंफर्म किया है कि इसमें विद्या भी नजर आने वाली हैं. फिल्म के पहले पार्ट में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था, लेकिन वो दूसरे पार्ट का हिस्सा नहीं था.