Ramayan Movie Update in hindi : नितेश तिवारी की आने वाली फिल्म रामायण हिंदी में सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर तथा माता सीता का किरदार साई पल्लवी निभाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल रहा है, कि यह फिल्म कहां पर सूट हो रही है। बीते दिनों इस फिल्म की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थी। इन तस्वीरों में हमें राम के किरदार में रणबीर कपूर तथा सीता के किरदार में साई पल्लवी दिखाई दे रहे थे। हाल ही में फिल्म से जुड़े एक और कलाकार की पुष्टि की गई है। जिसमें उन्होंने यह बताया की फिल्म से एक और किरदार जुड़ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण फिल्म में हमें एक और किरदार देखने को मिलेगा। जिस किरदार को अजिंक्य देव निभा रहे हैं। उन्होंने एक पोस्ट साझा करते हुए इस बात की पुष्टि की हालांकि अभिनेता ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर कोई भी खंडन नहीं किया है।

अजिंक्य देव ने रणबीर कपूर के साथ एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा “तो अब इस फोटो पर स्पष्टीकरण के लिए… आरके के साथ फिल्म रामायण में एक शानदार भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं। यह डेढ़ साल बेहद ही अद्भुत रहा है, क्योंकि मैंने पहली बार मां नीतू सिंह कपूर के साथ स्क्रीन साझा की थी। इसके बाद एक वेब सीरीज के लिए करिश्मा कपूर के साथ हूं और अब रणबीर कपूर के साथ।”
इस पोस्ट में हमें अजिंक देव और रणबीर कपूर एक साथ दिखाई दे रहे हैं। जिसमें रणबीर कपूर ब्लैक कलर की शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके को स्टार अजिंक्य देव भी काले कलर के टीशर्ट में दिखाई दे रहे हैं। अजिंक्य देव ने बताया कि वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और जल्दी फिल्म की शूटिंग के साथ जुड़ने वाले हैं।
आपको बता दे की रामायण फिल्म का दशकों में बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के कुछ ना कुछ अपडेट आए दिन आते रहते हैं। अभी हाल ही में फिल्म के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी का लुक इंटरनेट पर लीक हो गया था। जिसे देखकर दर्शकों में एक काफी उत्साह देखने को मिला है। वही इस फिल्म में टीवी पर राम के किरदार निभा चुके अरुण गोविल इस फिल्म में ‘दशरथ’ का रोल निभाते हुए दिखाई देंगे। कैकेयी के रूप में लारा दत्ता इस किरदार को निभाते हुए नजर आएंगे।
I’ve been absent for a while, but now I remember why I used to love this blog. Thank you, I’ll try and check back more frequently. How frequently you update your website?
I carry on listening to the news broadcast speak about getting free online grant applications so I have been looking around for the finest site to get one. Could you tell me please, where could i acquire some?