अजय देवगन अपनी आगामी फिल्मो ‘शैतान’ और ‘मैदान’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। उनकी एक फिल्म रिलीज से महज एक दिन दूर है। जी हाँ, कल यानी शुक्रवार को अजय की फिल्म ‘शैतान’ सिनेमा घरों पर दस्तक देगी। इसमें अजय देवगन के साथ आर.माधवन भी अहम भूमिका में हैं। लेकिन इसकी रिलीज से पहले आज ‘मैदान’ का ट्रेलर रिलीज किया जा रहा है।
फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले आज अजय देवगन ने फिल्म का नया टीजर वीडियो साझा किया है। इस फिल्म में अजय देवगन भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा द्वारा किया गया है। टीजर शेयर करते हुए उन्होंने बताया की, आज तीन बजे फिल्म का ट्रेलर जारी होगा। आपको बतादें कि, ‘मैदान’ में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि और गजराज राव भी मुख्य भूमिका में हैं। वीडियो में अभिनेता का दमदार लुक नजर आ रहा है। ‘मैदान’ का निर्माण बोनी कपूर और जी स्टूडियोज के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म, ईद पर रिलीज की जाएगी।
It is still illegal to injure or kill a bear or possess or sell bear parts priligy amazon canada
cytotec route 1999, 384 24 32