Steven Spielberg: हॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर स्टीवन स्पीलबर्ग की तरफ से एक बहुत बड़ा अपडेट निकाल कर आ रहा है। अगर आप हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने हैं तो अपने स्टीवन स्पीलबर्ग की मूवी जुरासिक और जौ भी देखी होगी। जो की एक सुपरहिट फिल्म थी। इसके साथ हाल ही में निर्देशक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार ए24 और स्टीवन स्पीलबर्ग की एंबुलेंस एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर जेम्स मैकब्राइड के उपन्यास द हेवन एंड अर्थ ग्रोसरी स्टोर पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिलहाल में इसकी कहानी पर काम कर रहे हैं।
उसके मुताबिक स्टीवन स्पीलबर्ग इस फिल्म का निर्देशन नहीं करेंगे। वह इस फिल्म का सिर्फ निर्माण करेंगे। अभी यह फिल्म शुरुआती चरण में है फिलहाल ए 24 की तरफ से कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस उपन्यास फीस स्टील वर्ग निर्माण कर रहे हैं। उस उपन्यास का नाम द हेवन एंड अर्थ ग्रोसरी स्टोर इस उपन्यास में 1920 और 1930 के दशक में पॉट्सटाउन पेंसिलवानिया के चिकन हिल्स के पड़ोस में रहने वाले अश्वेत और यहूदियों निवासियों की कथा बयां करती है। उसे इस उपन्यास की काफी सराहना हो चुकी है। एनपीआर की ओर से 2023 में से सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का भी पुरस्कार मिल चुका है। वहीं 2023 में बराक ओबामा की पसंदीदा सूची में इस पुस्तक को रखा गया था।
मैकब्राइड कि कहानी अश्वेत और यहूदी निवासियों के बीच के जटिलता के रूप में एक साथ जोड़ती है। मैकब्राइड किया फिल्म अश्वेत और यहूदी निवासियों के जीवन के जटिलता को दर्शाता है। कहानी 1972 में एक खोज के पृष्ठभूमि पर आधारित है। जिसकी शुरुआत एक कुएं की गहराई से कंकाल को ढूंढने से होती है।
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.