मनोरंजन

Srikanth Movie Collection: बड़े मुश्किल से 10 करोड़ तक पहुंची श्रीकांत फिल्म की कमाई, जाने मेकर्स ने क्या कहा

Srikanth Movie Collection : राजकुमार राव की अगली आने वाली फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का ट्रेलर यूट्यूब पर लॉन्च हो गया है। यूट्यूब पर लांच होने के बाद ट्रेलर को करीब 20 लाख लोग देख चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार यह ट्रेलर दर्शकों को कुछ ज्यादा नहीं पसंद आ रहा है। इस वजह से यह थोड़ा सुस्त नजर आ रहा है। सिनेमाघर में नजर आ रहा है “श्रीकांत” (Srikanth Movie) ने पहले वीकेंड की कमाई की बात करें तो 10 करोड़ के ऊपर ले जाने के लिए, इसे बनाने वालों ने पूरा जोर लगाया। मेकर्स ने हर तरीके से इस फिल्म को 10 करोड़ के पार ले जाने में कामयाब भी रहे। लेकिन यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। सिनेमाघर में राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) की फिल्म ‘एक लड़की को देखा ऐसा लगा’ की आस-पास ही अटक कर रह गई।

श्रीकांत (Srikanth Movie) फिल्में हमें राजकुमार राव, ज्योतिका, आलिया प्रसाद, केलकर दिखाई देंगे। इस फिल्म के रिलीज के दिन यानी 10 मई को यह फिल्म काफी कमजोर नजर आयी। सिनेमाघर में इसने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 2.25 करोड़ की कमाई की हालत खराब देखकर फिल्म की टीम ने अपना पूरा जोर-जोर लगाकर इस फिल्म को 10 करोड़ तक की कमाई तक पहुंचाने का पूरा प्रयास किया। इस प्रयास में हमें कलेक्शन में 87 फ़ीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

फिल्म ने शनिवार को 4.20 करोड रुपए कमाए थे। लेकिन रविवार को इस फिल्म में उतना उछाल नहीं रहा। फिल्म में अभी तक 5.50 करोड़ की कमाई कर चुका है। आपको बता दे की राजकुमार राव की फिल्म ‘रूही’ के पहले वीकेंड को भी श्रीकांत पार नहीं कर पाया। श्रीकांत रिलीज़ के पहले सप्ताह में करीब 11.95 करोड रुपए कमाए थे। यह कमाई राजकुमार राव की बेस्ट थ्रिलर ओपनिंग में शामिल नहीं हो सकी।

रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव की अब तक की सबसे कामयाब फिल्म स्त्री को माना जा रहा है। जिसे हिट करने में पंकज त्रिपाठी, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की खासी भूमिका रही है। फिल्म कृति सेनन और नोरा फतेही के दो नंबर भी थे। 2018 में रिलीज हुई स्त्री ने पहले दिन 6.82 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 129.9 करोड रुपए कमाई की थी। राजकुमार राव के 14 साल के करियर में एकलौती 100 करोड़ की फिल्म है। अब तक इनकी जितनी भी फिल्में आई है उसमें में से आधे से ज्यादा फ्लॉप साबित हुई है। और श्रीकांत फिल्म के फ्लॉप होने के बाद एक और फिल्म इस लिस्ट में जुड़ गई है।

Related Articles

7 Comments

  1. I have read several excellent stuff here. Definitely price bookmarking for revisiting. I wonder how so much effort you set to create such a fantastic informative site.

  2. Wow that was strange. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyhow, just wanted to say fantastic blog!

  3. Virtually all of the things you claim happens to be supprisingly legitimate and it makes me ponder why I hadn’t looked at this in this light before. This piece truly did switch the light on for me as far as this subject matter goes. But there is 1 position I am not really too comfy with so while I make an effort to reconcile that with the actual main idea of your position, permit me observe what the rest of the visitors have to say.Nicely done.

  4. Magnificent beat ! I would like to apprentice while you amend your site, how could i subscribe for a blog site? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright clear concept

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button