Salman Khan News : अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग को लेकर, एक बहुत बड़ी खबर बाहर निकाल कर आ रही है। कि जिन अज्ञात व्यक्तियों ने फायरिंग की है। उन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मामला बीते दिनों का है, जब सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो अज्ञात व्यक्तियों ने बाइक पर सवार होकर कई राउंड गोलियां की फायरिंग कि। घटना की सूचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर घटना की जांच के लिए पहुंचते हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए। यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। रिपोर्ट्स के माने तो दोनों की गिरफ्तारी गुजरात के भुज से की गई है।
रिपोर्ट्स की माने तो बीते दिनों 14 अप्रैल को तड़के 5:00 बजे सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई। जिससे वहां के लोगों में एक खौफ सा माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद, मौके वारदात पर मुंबई पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच में लग गई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि दोनों अपराधियों की फुटेज सीसीटीवी कैमरा से निकाल ली गई।
हालांकि सीसीटीवी कैमरा में चेहरा उतना साफ नहीं दिखा है और बाइक पर नंबर प्लेट साफ न दिखने की वजह अपराधियों के बारे में नहीं पता चल पाया था। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर उन्हें चेक किया जांच के दौरान दोनों अपराधियों के चेहरे सामने आए।
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की जांच के दौरान बाइक को बरामद किया गया। जो फायरिंग के दौरान इस्तेमाल की गई थी। नंबर प्लेट से उसके मालिक का पता लगाया गया, तो मालिक का कहना है कि बाइक को उन्होंने 2 दिन पहले ही बेच दिया था। इसके साथ ही गैलेक्सी अपार्टमेंट के आसपास मौजू सभी लोगों के बयान को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 307 और शस्त्र अधिनियम के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है।
रिपोर्ट्स के माने तो, एक आरोपी के पहचान गुरुग्राम के एक गैंगस्टर विशाल उर्फ कालू के तौर पर हुई है। जो रोहित गोधरा गैंग के लिए काम करता था। और रोहित लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है। सूत्रों के माने, इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली है। लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखते हुए कहा ‘ज़ुल्म के खिलाफ एकमात्र निर्णय युद्ध है, तो ऐसा ही होगा। सलमान खान, हमने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, जिससे आप हमारी ताकत को समझें और इसको न परखें। ये पहली और आखिरी चेतावनी है। इसके बाद गोलियां सिर्फ घर पर नहीं चलेंगी। आपने जिन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान माना है, उन दोनों नाम के हमारे पास दो पेट डॉग हैं। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। जय श्री राम।’
आपको बता देगा अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। लेकिन कोई भी धमकी उनके घर तक नहीं पहुंची है। लेकिन इस बार का मामला थोड़ा गंभीर है। इसलिए पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। इस मामले की जांच को मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है। फिलहाल अभी पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्हें मुंबई लाया गया पूछताछ के लिए।
Pretty nice post. I just stumbled upon your weblog and wanted to say that I’ve really enjoyed surfing around your blog posts. In any case I’ll be subscribing to your rss feed and I hope you write again very soon!
I have learn some excellent stuff here. Certainly value bookmarking for revisiting. I surprise how so much effort you put to create one of these excellent informative web site.