मनोरंजन

‘आरएक्स100’ फिल्म अभनेत्री Payal Rajput है प्रभास की जबरदस्त फैन, इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात

Payal Rajput News In hindi : पायल राजपूत जो की ‘आरएक्स100’ और ‘मंगलावरम’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय को लेकर खास पहचान मिली है। मंगलवार को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा कि वर्तमान में फिल्मों की एक श्रृंखला पर काम कर रही है। लेकिन हाल ही में इस इंटरव्यू में पैन इंडिया स्टार प्रभास को लेकर दिलचस्प कमेंट किए गए। इंटरव्यू में पायल राजपूत ने कहा कि उन्हें प्रभास बहुत पसंद है। इसके लिए एंकर ने पूछा क्या प्रभास को खाना खिलाया जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वही प्रभास ने शुक्रवार पर इंस्टा पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “डार्लिंग एक नया व्यक्ति जल्दी हमारे पास आ रहा है अच्छी खबर है प्रतीक्षा करें” लेकिन इस पोस्ट को पोस्ट करने के कुछ ढेर बाद ही पायल राजपूत ने इंस्टा पर एक वीडियो छोड़ते हुए कहा कि,” मैं निश्चित रूप से किसी की प्रिया हूं। कोई अनुमान” फैंस कमेंट कर रहे हैं की पायल और प्रभात के बीच कुछ तो है।

प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्दी हमें Kalki 2898 AD में दिखाई देंगे। जो की प्रभास की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है। इस फिल्म में हमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, राजेंद्र प्रसाद, पशुपति, अन्ना वे इत्यादि जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का कुल बजट 600 करोड रुपए बताई जा रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक Kalki 2898 AD भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। आपको बता दे कि Kalki 2898 AD दर्शकों को सिनेमाघर में 9 में 2024 को देखने को मिल सकती थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़कर 29 जून 2024 कर दी गई। आपको बता दें कि Kalki 2898 AD हिंदू कल्चर से प्रभावित फिल्म है।

Related Articles

Back to top button