Payal Rajput News In hindi : पायल राजपूत जो की ‘आरएक्स100’ और ‘मंगलावरम’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय को लेकर खास पहचान मिली है। मंगलवार को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा कि वर्तमान में फिल्मों की एक श्रृंखला पर काम कर रही है। लेकिन हाल ही में इस इंटरव्यू में पैन इंडिया स्टार प्रभास को लेकर दिलचस्प कमेंट किए गए। इंटरव्यू में पायल राजपूत ने कहा कि उन्हें प्रभास बहुत पसंद है। इसके लिए एंकर ने पूछा क्या प्रभास को खाना खिलाया जाएगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#PayalRajput about our Darling #Prabhas 😍 pic.twitter.com/TufEoz1TJS
— INDRA SENA REDDY 🌶️ (@Indra_Reddy_29) May 17, 2024
वही प्रभास ने शुक्रवार पर इंस्टा पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि “डार्लिंग एक नया व्यक्ति जल्दी हमारे पास आ रहा है अच्छी खबर है प्रतीक्षा करें” लेकिन इस पोस्ट को पोस्ट करने के कुछ ढेर बाद ही पायल राजपूत ने इंस्टा पर एक वीडियो छोड़ते हुए कहा कि,” मैं निश्चित रूप से किसी की प्रिया हूं। कोई अनुमान” फैंस कमेंट कर रहे हैं की पायल और प्रभात के बीच कुछ तो है।
Rendu Oke laga unnai kadha 🤨
Any Movie Promotions..??#Prabhas #PayalRajput pic.twitter.com/4HXiDrSZlr
— SAI CHOWDARY (@im_saichowdary) May 17, 2024
प्रभास की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्दी हमें Kalki 2898 AD में दिखाई देंगे। जो की प्रभास की अब तक की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जा रही है। इस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है। इस फिल्म में हमें प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, कमल हसन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, राजेंद्र प्रसाद, पशुपति, अन्ना वे इत्यादि जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का कुल बजट 600 करोड रुपए बताई जा रहा है और रिपोर्ट के मुताबिक Kalki 2898 AD भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। आपको बता दे कि Kalki 2898 AD दर्शकों को सिनेमाघर में 9 में 2024 को देखने को मिल सकती थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इसकी डेट को आगे बढ़कर 29 जून 2024 कर दी गई। आपको बता दें कि Kalki 2898 AD हिंदू कल्चर से प्रभावित फिल्म है।
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?
Great amazing things here. I am very satisfied to peer your article. Thank you a lot and i am looking ahead to touch you. Will you kindly drop me a e-mail?
Hi there, i read your blog from time to time and i own a similar one and i was just wondering if you get a lot of spam responses? If so how do you reduce it, any plugin or anything you can suggest? I get so much lately it’s driving me insane so any help is very much appreciated.