मनोरंजन

The Crew Movie को लोगों ने इस हॉलीवुड फिल्म की बतायी कॉपी, तीनों Actress पर उठे सवाल?

करीना कपूर खान तब्बू और कृति सेनन की फिल्म The Crew काफी सुर्खियों में है शुक्रवार को फिल्म के पोस्टर रिलीज हुए हैं तीनों एक्ट्रेस के तीन पोस्टर रिलीज हुए हैं और सभी को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है आप शनिवार को फिल्म का टीजर रिलीज होगा हालांकि उससे पहले ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है तीनों पोस्टर्स को देखने के बाद कुछ यूजर्स ने इसे एक हॉलीवुड फिल्म से कंपेयर किया है

दरअसल यूजर्स ने कमेंट किया ऐसी फीलिंग आ रही है चार्ली एंजेल्स का इंडियन वर्जन है क्या हमें रीमेक मिलेगा वही एक ने लिखा कि यार बस कॉपी मत करना हमें रियल कंटेंट चाहिए वहीं कुछ नहीं फिल्म का सपोर्ट किया है एक ने लिखा की जबरदस्ती कॉपी मत बोलो स्टोरी कॉन्सेप्ट अलग है एक ने लिखा कि इसमें तीनों क्रू मेंबर्स हैं। और वह स्टोरी अलग थी तो लगता नहीं की दोनों फिल्में एक जैसी होगी वही एक ने लिखा की जबरदस्ती रीमेक मत बोलो वही फिल्म के पोस्टर्स की बात करें तो एक में तीनों एक्ट्रेस एयर होस्टेस के लोक में नजर आ रही है एक में तीनों ने साड़ी पहनी है और एक फोटो में तीनों ग्लैमरस लुक में नजर आ रही है

फिलहाल फिल्म में करीना कि और तब्बू के अलावा दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में है फिल्म को राजेश ए कृष्णन ने डायरेक्ट किया है और इसे बालाजी टेली फिल्म और अनिल कपूर फिल्म ने प्रोड्यूस किया है या फिल्म एकता कपूर और रिया कपूर के बीच दूसरा कोलैबोरेशन है इससे पहले दोनों ने साल 2018 में वीरे दी वेडिंग बनाई थी या फिल्म सुपरहिट थी जिसमें करीना कपूर सोनम कपूर स्वरा भास्कर शिखा लीड रोल में थे।

Related Articles

Back to top button