Monkey Man Movie OTT Release Date : स्लमडॉग मिलेनियर के अभिनेता देव पटेल एक और जबरदस्त फिल्म के साथ वापसी कर चुके हैं। इस फिल्म का नाम “मंकी मैन” (Monkey Man Movie) है। देव पटेल ने मंकी मैन में एक निर्देशक की भूमिका निभाई है। फिल्म का हाई ऑक्टेन ट्रेलर जनवरी में रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज के साथ ही या इंटरनेट पर काफी ज्यादा वायरल हो गया था। कुछ ही समय में मंकी मैन साल की सबसे बहुचर्चित फिल्मों में से एक बन गई। आपको बता दे कि यह फिल्म जल्दी ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। क्या फिल्म हमें शायद नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देखने को मिलेगी। आपको बता दे कि यह फिल्म इंडिया में 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी गई थी।
कब होगी Monkey Man OTT पर Release ?
रिपोर्ट्स के अनुसार मंकी मैन हमें जल्द ही नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल सकती थी। लेकिन कारण इस फिल्म को अब नेटफ्लिक्स पर नहीं रिलीज किया जाएगा। इसकी वजह यह बताई जा रही है कि यह फिल्म पूरी तरीके से भारत के पौराणिक कथाओं एवं कहानियों पर है। जिस वजह से हिंदू राष्ट्रवाद का प्रतिनिधित्व करने वाले एक चरित्र के कारण फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया गया।
कहां देख सकते हैं मंकी मैन फिल्म को
आपको बता दे की अभिनेता देव पटेल की बहुचर्चित फिल्म मंकी मैन को आप यूनिवर्सल के पीकॉक प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। आपको बता दे की मंकी मैन का ट्रेलर पूरी तरीके से हिंसा से भरा हुआ और हमें पीछा करने के बीच में देव का किरदार देखने को मिलता है। सिनेमैटोग्राफी बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और हर कदम पर अजीबो गरीब उद्देश्यों के मिश्रण से भरा हुआ है।
क्या है Monkey Man Movie की कहानी
मंकी मैन एक ऐसे आदमी की कहानी है। जो अभी-अभी जेल से रिहा हुआ है। जेल से रिहा होने के बाद वह देखता है, की बड़ी दुनिया पूरी तरीके से बदल गई है। बड़ी कंपनियां लालची हो गई और अच्छाई ही नहीं रह गई है। लोगों को इस बात से कोई परवाह नहीं पड़ती की क्या सही है क्या गलत है। वह बस अपना काम करते रहते हैं। फिल्म देव पटेल उन लोगों से बदला लेना चाहता है। जिन्होंने वर्षों पहले उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी है। और उन्हें बर्बाद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ता है।
हाल ही में इस फिल्म को अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी देखा और उन्होंने देव पटेल के निर्देशन की खूब जमकर तारीफ की और सराहना किया। आपको बता दे की मंकी मैन 11 मार्च को अमेरिका में रिलीज हुई थी। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार निर्माता फिल्म की भारत रिलीज की तारीख 5 अप्रैल देख रहे हैं। एक्शन थ्रिलर अभिनेता सिकंदर खेर और सविता धुलीपाल के हॉलीवुड डेब्यू का प्रतीक है या फिल्म।