मनोरंजन

Money Laundering: 98 करोड़ की सम्पति हुई जब्त, क्या फिर जेल जायेंगे राज कुंद्रा ?

Money Laundering : अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति अभिनेता एवं उद्योगपति राज कुंद्रा के खिलाफ ईडी ने एक्शन लिया। गुरुवार को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने अपने रिपोर्ट में कहा है, कि अभिनेता उद्योगपति राज कुंद्रा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के ऊपर 6600 करोड़ के बिटकॉइन की लेनदेन का आरोप लगा है।

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने इस पर कार्यवाही करते हुए राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के पुणे स्थित बंगले और इक्विटी शेयर सहित करीब 98 करोड रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। आपको बता दे कि हमला बिटकॉइन की हेरा फेरी को लेकर दर्ज किया गया है।

ईडी ने अपने रिपोर्ट में कहा है, कि जब्त की गई संपत्ति में मुंबई का जुहू स्थित फ्लैट है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है, और पुणे का बंगला राज कुंद्रा के नाम पर है। ईडी ने अपने बयान में आगे बताते हुए कहा कि, इस जब्त राशि में इक्विटी भी शामिल है तथा 98 करोड़ की संपत्ति को जब्त पीएमएलए एक्ट यानी कि धन संशोधन एक्ट के तहत कुर्की जारी किया गया है।

रिपोर्ट में ईडी ने कहा है कि अभिनेता उद्योगपति राज कुंद्रा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पर निवेशकों को बिटकॉइन के रूप में 10% का मुनाफा देने का झूठा वादा कर, उनके साथ धोखा करने का आरोप है। आगे कहते हुए कहा कि कंपनी के प्रमोटर्स ने निवेशकों को धोखा दिया। और गलत तरीके से प्राप्त बिटकॉइन को वॉलेट के रूप में छुपा दिया। आपको बता दे की उद्योगपति राज कुंद्रा ने हाल ही में अपना फिल्म में डेब्यू किया है इस फिल्म का नाम “UT69” है जो कि उनके जेल जाने पर आधारित एक फिल्म है।

रिपोर्ट्स के माने तो ईडी ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस पर कार्यवाही की जा रही है। और कंपनी वन वेरिएबल टेक पी लिमिटेड और इस धोखे में शामिल आरोपी अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, शिल्पी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक राज कुंद्रा और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने निवेशकों को झूठा वादा कर बिटकॉइन के रूप में हर दिन 10% का मुनाफा का लालच देकर उनके द्वारा किए गए, निवेश को धोखे से बिटकॉइन के रूप में वॉलेट में छुपा दिया।

Related Articles

26 Comments

  1. You can shelter yourself and your family close being wary when buying prescription online. Some pharmaceutics websites function legally and provide convenience, secretiveness, rate savings and safeguards over the extent of purchasing medicines. http://playbigbassrm.com/fr/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button