गाजीपुर के मरदह में हुए एक भीषण बस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार, यहां एक एचटी लाइन के संपर्क में आने से एक निजी बस में आग लग गई। इस बस में तक़रीबन बीस लोग सवार होकर मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे।
अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया
सूत्रों का कहना है की, इस भयानक हादसे में दस लोगों की मौत हो चुकी है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, मऊ से आ रही एक प्राइवेट बस मरदह थाना 400 मीटर के पास एचटी तार के संपर्क में आ गई। जिसके बाद देखते ही देखते बस में आग लग गई। जिसमे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इस घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस और मौके पर पहुंचे अधिकारियों पर पथराव शुरू कर दिया। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद गाजीपुर हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचा उनका समुचित उपचार करवाने के निर्देश दिए हैं।
Brown practices at Belton Small Animal Clinic and Central Texas Mobile Veterinary Ultrasound [url=https://fastpriligy.top/]priligy usa[/url] 10 people having lunch; 23 females and 19 males; age range 21 to 28 Anxiety State- Trait Anxiety Inventory Impact of a solo indoor track run on anxiety Significant decrease in anxiety post- activity F 1, 39 15
Infection Inhibits protein synthesis and thus bacterial growth by binding to 30S and possibly 50S ribosomal subunits of susceptible bacteria ogmenton In my opinion, I would say, and you can get legal steroids for sale if you can guarantee PCT