फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर किरण राव इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘लापता लेडीज’ के चलते काफी सुर्खिया बटोर रही हैं. इस फिल्म के प्रमोशन में किरण राव ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. हालांकि रिलीज के बाद से लेकर अब तक इस फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. कम ही लोग ऐसे हैं, जो इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं. फिल्म की कमाई की रफ्तार देख मेकर्स भी निराश होते नजर आ रहे हैं.
लापता लेडीज’ पर मंगल काफी भारी पड़ता नजर आया. पिक्चर की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. 1 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने अभी तक 5 करोड़ का भी कारोबार नहीं किया है. पिक्चर की रिलीज का आज छठा दिन है. ऐसे में 5वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. किरण राव की पिक्चर की शुरुआत काफी धीमी हुई थी. लेकिन गुजरते दिन के साथ-साथ फिल्म की कमाई पूरी तरह ठंडी पड़ती नजर आ रही है.
आर्टिकल 370 से कड़ा मुकाबला मिल रहा
किरण की इस फिल्म को यामी गौतम की आर्टिकल 370 से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. वहीं, ‘लापता लेडीज’ मुश्किल से लाखों कमा पा रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक लापता लेडीज ने रिलीज के 5वें दिन 50 लाख का बिजनेस किया है. जिसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 4.90 करोड़ रुपये हो गया है. यानी 5 दिनों में ये फिल्म 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. पहले दिन इस फिल्म ने 75 लाख रुपये कमाए थे. दूसरे दिन 1.45 करोड़ कमाए. तीसरे दिन 1.7 करोड़ का कारोबार किया और चौथे दिन 50 लाख का कलेक्शन किया.
बता दें, किरण राव ने लापता लेडीज के लिए 13 साल बाद डायरेक्शन की कमान संभाली है. इस फिल्म को किरण ने महज 5-6 करोड़ बजट में बनाया है. इस पिक्चर से पहले किरण राव ने फिल्म धोबी घाट बनाई थी. किरण अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में बनी हुई हैं.