Toxic Movie Release Date : साउथ सुपरस्टार यश कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर है। यश अपनी 2022 में रिलीज हुई फिल्म ‘KGF 2’ से पूरे देश में मशहूर हो चुके हैं। केजीएफ फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। ‘केजीएफ 2’ के बाद अभिनेता बड़े पर्दे पर काफी लंबे समय से नजर नहीं आए। ऐसे में उनके फैंस उनके वापस पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। यश अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आने वाले हैं।
आपको बता दे कि यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ का निर्देशन महिला निर्देशक गीतू मोहनदास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार इस फिल्म में भाई-बहन की भावनाओं को दिखाया जाएगा। इसके लिए निर्माता में बहन की भूमिका के लिए करीना कपूर को चुना था, लेकिन करीना आखिर समय पर तारीखों की समस्या का हवाला देते हुए पीछे हट गयी। उसके बाद टीम में मशहूर अभिनेत्री नयनतारा से दिसंबर के उन्होंने तुरंत फिल्म के लिए हामी भर दी। फिल्म को लेकर लगातार नई जानकारी सामने निकल कर आ रही है कि यह फिल्म एक लोकप्रिय ब्रिटिश वेब सीरीज पर आधारित है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टॉक्सिक के फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है फिल्म में मुख्य भूमिका में यश और अभिनेत्री की भूमिका में नयनतारा नजर आएंगी। फिल्म को लेकर निर्देश की तरफ से 200 दिनों की शूटिंग की योजना बनाई गई है। जिसका एक बड़ा हिस्सा लंदन में शूट किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार टॉक्सिक वेब सीरीज ‘पीकी ब्लाइंडर्स’ बनने वाली फिल्में जिसमें यश एक स्टाइलिश डॉन के रूप में नजर आएंगे।
अभिनेत्री नयनतारा के अलावा बॉलीवुड की एक अभिनेत्री नजर आएंगे। निर्देशक ने इस खास किरदार के लिए अभिनेत्री कियारा आडवाणी को साइन किया है। इस फिल्म में अभिनेता यश की प्रेमिका के रूप में यह नजर आएंगी। यह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2025 रखी गई है। फिल्म का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर बन रही है।
Some truly rattling work on behalf of the owner of this website , dead great articles.
Have you ever thought about including a little bit more than just your articles? I mean, what you say is fundamental and all. Nevertheless think of if you added some great visuals or video clips to give your posts more, “pop”! Your content is excellent but with images and videos, this blog could certainly be one of the most beneficial in its field. Good blog!