साउथ सुपर स्टार सूर्य की फिल्म “Kanguva Movie” के टीज़र का लोगो को बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा खुश है। अब इस फिल्म को लेकर बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है। इस फिल्म का टीज़र आपको कल यानी 18 मार्च 2024 को शाम 4 बजे आपको यूट्यूब पर देखने को मिलेगी।
Prepare for a phenomenon!#Kanguva set to ignite your personal screens🔥
A Sizzle Teaser dropping tomorrow, at 4:30 PM#KanguvaSizzle 🦅@Suriya_offl @DishPatani @thedeol @directorsiva @ThisIsDSP @GnanavelrajaKe @UV_Creations @KvnProductions @PenMovies @NehaGnanavel…
— Studio Green (@StudioGreen2) March 18, 2024
हिंदी के अलवा अन्य भाषाओ में होगी रिलीज़
Kanguva मूवी के मेकर्स ने फैसला किया है की ये फिल्म हिंदी के अलवा अन्य 38 भाषाओ में रिलीज़ किया जायेगा। जिसमे से मुख्या तमिल, तेलुगु ,कन्नड़ इत्यादि के अलवा 35 भाषाओं में रिलीज़ होगी। इस फिल्म के टीज़र का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। जो अब जाके खत्म हुई, कंगूवा मूवी का टीज़र फैंस कल शाम 04:30 बजे यूट्यूब पर देख सकते है।
इस फिल्म में सूर्या के अलवा दिशा पाटनी और बॉबी देओल मुख्या भूमिका में है। बॉबी देओल इस फिल्म में खलनायक की भूमिका में नज़र आएंगे। एनिमल मूवी की सफलता के बाद बॉबी देओल खलनायक की भूमिका में काफी चर्चित हो गए है। अभी कुछ दिनों पहले मेकर्स ने बॉबी देओल के खलनायक की भूमिका का पोस्टर रिलीज़ किया था। जिसे फैंस देख कर काफी खुश है।