Kangna Ranaut Networth: कंगन रनौत के पास है 91 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, 50 से ज्यादा है LIC पालिसी

Kangna Ranaut Networth : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव लड़ रही है। उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंगलवार को नामांकन करने हुए अपनी संपत्ति के ब्यौरा देते हुए यह बताया कि उनके पास कुल 91 करोड़ की संपत्ति है। जिसमें 28.7 करोड़ की चल संपत्ति है और 62.9 करोड़ की चल अचल संपत्ति है। कंगना रनौत पर 17.38 करोड़ का कर्ज भी है।
आपको बता दे कि कंगना रनौत कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता भी रह चुकी हैं। अभिनेत्री के पास 3.91 करोड़ की लग्जरी कार है। जिसमें एक बीएमडब्ल्यू और दो मर्सिडीज़ बेंज शामिल है। अपने एफिडेविट में बताया कि उन्होंने शेयर बाजार में 21 लाख रूपए लगा है, और 11 लोगों को पर्सनल लोन दिए।
एफिडेविट के मुताबिक कंगना रनौत के पास 5 करोड़ मूल्य का सोना, 50 लाख मूल्य की 60 किलोग्राम चांदी और 3 करोड़ मूल्य के 14 कैरेट हीरे के गहने हैं। रनौत के पास बांद्रा, चंडीगढ़, कुल्लू में संपत्तियां हैं। बांद्रा में उनके अपार्टमेंट की कीमत 29.98 करोड़ और मनाली में 4.97 करोड़ का अपार्टमेंट है।
चुनाव आयोग में दायर किए गए एफिडेविट के मुताबिक कंगना रनौत के पास 50 जीवन बीमा निगम पॉलिसीज है। कंगना रनौत ने अपनी शिक्षा चंडीगढ़ स्थित एक निजी स्कूलों में पूरी किया है। राणावत के खिलाफ मुंबई में दो मामले भी दर्ज है। लेकिन इन मामलों में उन्हें आरोपी नहीं ठहराया गया।
हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1 जून को चुनाव होना है। जो संसदीय चुनाव का सातवां और अंतिम चरण है। नामांकन दाखिल करने पर अभिनेत्री ने कहा कि मंदी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना उनके लिए गर्व की बात है। उसके साथ कंगना रनौत ने यह कहा कि मैं बॉलीवुड में सफल हूँ मुझे राजनीति में भी सफलता मिलेगी।
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
This piece of riting will assist the internet peple for creating new weblog or
even a blog from start to end. https://U7Bm8.Mssg.me/
This piece of writing will assist the internet people for creating new weblog or even a blog
from start to end. https://U7Bm8.Mssg.me/