मनोरंजन

Kalki 2898 AD Pre Booking: रिलीज से पहले ही ‘कल्कि 2898 एडी’ ने मचाई धूम, उत्तरी अमेरिका में बिके 55,555 टिकट!

Kalki 2898 AD‘ अब रिलीज की दहलीज पर पहुंच चुकी है। ऐसे में फिल्म का तेजी से प्रचार किया जा रहा है। फिल्म निर्माता की कोशिश है कि उनकी फिल्म भारत के बाहर, विश्व में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों द्वारा देखी जाए। नॉर्थ अमेरिका में निर्माताओं की यह कोशिश कामयाब होती दिखाई दे रही है क्योंकि वहां फिल्म के टिकट धड़ाधड़ बुक हो रहे हैं।

उत्तरी अमेरिका में ‘कल्कि 2898 एडी’ के टिकट की प्री बुकिंग चालू है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वहां ‘कल्कि 2898 एडी’ के अब तक 55555 टिकट बिक चुके है। इन आंकड़े से जाहिर है कि उत्तरी अमेरिका में दर्शक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है। जैसे-जैसे फिल्म के रिलीज की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे इसके टिकट भी धड़ल्ले से बिकते जा रहे हैं।

‘कल्कि 2898 एडी’ के निर्देशक नाग आश्विन है। वैजयंती मूवी द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन कमल हसन और दिशा पाटनी समेत कई अन्य कलाकार हमें देखने को मिलेंगे। इसमें भुज्जी नाम का एक पात्र भी देखने को मिलेगा। जिसके लिए कीर्ति सुरेश ने अपनी आवाज दी है। फिल्म का संगीत संतोष नारायण ने तैयार किया है।

‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म 27 जून 2024 को रिलीज होगी। दर्शकों को उम्मीद है उन्हें इस फिल्म के जरिए कुछ नया देखने को मिलेगा। निर्माताओं को फिल्म से मोटी कमाई करने की उम्मीद है। फिल्म को तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कनाडा में रिलीज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button