कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकाल कर आ रही है। दरअसल दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर चलने वाले शो ‘The Great Indian Kapil Show‘ का दूसरा सीजन भी देखने को मिलेगा। जिसमें एक बार फिर कपिल शर्मा लोगों को हंसते हुए नजर आएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक शो के नए सीजन को लेकर कपिल शर्मा काफी ज्यादा उत्साहित है। उन्होंने कहा कि शो का पहला सीजन कमाल कर है। सीजन में कई ऐसी चीज थी, तो पहली बार हुई है। उन्होंने शो से मिले प्यार को लेकर लोगों का आभार जताते हुए कहा। नेटफ्लिक्स के साथ सहयोग करना काफी संतोषजनक रहा, कपिल ने वादा करते हुए कहा कि दर्शकों को दूसरे सीज़न के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कराया जाएगा।
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ के पहले सीजन में आमिर खान, रणबीर कपूर उनका परिवार, गायक और सीरन, विकी कौशल उनके भाई सनी कौशल और हीरा मंडी में काम करने वाली अभिनेत्री में समेत कई कलाकार नजर आ चुके है। इसके अलावा क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर भी शो में दिखाई दिए थे। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा शो के दूसरे सीजन में कौन सी हस्तियां देखने को मिलेगी।
22 जून को द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो के पहले सीजन का अंत हो गया। आखिरी एपिसोड में कार्तिक आर्यन नजर आए थे। सीजन ने लोगों को जमकर हंसने का काम किया। दर्शकों को उम्मीद दूसरे सीजन में भी कॉमेडी की अच्छी डोज़ मिलेगी।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.