बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्मों का फैन्स को हमेशा इंतजार रहता है. पिछले कई सालों से अजय अपने फैन्स को अपनी फिल्मों के जरिए कुछ न कुछ हटकर दे रहे हैं. इसके अलावा वह कम बजट की पिक्चरों पर भी फोकस रखते हैं और अपनी उन्हीं फिल्मों से बड़े-बड़े धमाके करते हैं. 8 मार्च को अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान थिएटर में लगी है. रिलीज के साथ ही इस फिल्म ने अपनी पकड़ बना ली है.
महज दो दिन के अंदर शैतान ने अपनी लागत का आधा कारोबार कर लिया है. माना जा रहा है कि अगले दो दिन में ये फिल्म बजट से ज्यादा कमाई कर लेगी. अभी तक जिसने भी अजय की इस हॉरर फिल्म को देखा है, सभी ने इसकी तारीफ ही की है. क्रिटिक्स से भी शैतान को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, फिल्म की कमाई में पहले दिन से ज्यादा उछाल देखने को मिली है. जिसके बाद मेकर्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.
दो दिन का टोटल कलेक्शन 33 करोड़
नई रिपोर्ट की मानें तो शैतान की कमाई में तेजी देखने को मिली. अजय और माधवन की फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन 18.25 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार किया है. हालांकि हॉरर थ्रिलर फिल्म शैतान के ये शुरुआती आंकड़े हैं, ये अभी और भी बढ़ सकते हैं. फिल्म का दो दिन का टोटल कलेक्शन 33 करोड़ हो गया है. वहीं, अजय की ये पिक्चर 60-65 करोड़ की लागत के साथ तैयार की गई है.
शैतान दर्शक के लिए फुल पैसा वसूल
शैतान को दर्शक फुल पैसा वसूल फिल्म मान रहे हैं. फिल्म में अजय का परफेक्ट फैमली मैन वाला किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसके अलावा आर माधवन ने शैतान बनकर लोगों को काफी इंप्रेस किया है. मेकर्स की अब रविवार के कलेक्शन पर नजर है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रविवार को शनिवार से भी ज्यादा की कमाई करेगी.