दिल्ली के केशोपुर मंडी के पास 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया. मामला जल बोर्ड के प्लांट का है. बच्चे के बोरवेल में गिरते ही वहां हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीमों ने बच्चे का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ की टीम ने बताया कि बोरवेल के ही पैरलल एक और बोरवेल खोदने की तैयारी में है. बोरवेल की गहराई 40-फुट है और इसके अंदर से बच्चे के निकालना काफी मुश्किल भरा हो सकता है. एनडीआरएफ की टीम को नए बोरवेल की खुदाई में लंबा समय लग सकता है. बोरवेल के पास ही जेसीबी से करीब 50 फुट की खुदाई की जाएगी. फिर पाइप काटकर बोरवेल से बच्चे को निकाला जाएगा.
रस्सी से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश नाकाम
उधर, बोरवेल से बच्चे के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे स्थानीय लोग एनडीआरएफी की टीम को बोरवेल की शिनाख्त करा रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे को निकालने के लिए रस्सी भी डाली गई थी. पहले लगा था कि इसकी मदद से बच्चे को बाहर निकाल लिया जाएगा. लेकिन कोशिश नाकाम रही. बोरवेल के अंदर काफी अंधेरा है. टॉर्च के माध्यम से बच्चे को देखने की को देखने की कोशिश की जा रही है. उससे लगातार बात करने की कोशिश भी की जा रही है. ताकि वो असहज महसूस न करे. रेस्क्यू टीम बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं. उधर बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दो महीने पहले मध्य प्रदेश में भी बोरवेल में गिरा था बच्चा
दिसंबर 2023 में मध्य प्रदेश के आलीराजपुर में भी 5 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया था. ये बच्चा 20 फीट गहरे बोरवेल में फंस गया था. हालांकि, रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर तो निकाल लिया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी थी. करीब साढ़े चार घंटे तक ये रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. लेकिन उसने पहले ही दम तोड़ दिया था. दरअसल, खंडाला में खेलते समय बोरी से ढंके बोरवेल में ये बच्चा गिरा था. घटना इतनी अचानक हुई कि उसे पकड़ा नहीं जा सका. घटना की सूचना पर आनन फानन में प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका.