कई बड़ी फिल्मो में काम कर चुके एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। एक्टर ऋतुराज सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे , उनकी उम्र 59 साल की थी। बीते सोमवार को कार्डियक अरेस्ट होने के कारण , उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। एक्टर ऋतुराज सिंह सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल अनुपमा में एक सख्त मालिक के तौर पर अपना अभिनय निभाया था। इसके अलवा कई अन्य जैसे की दिया और बाती , हिटलर दीदी जैसे टीवी सीरियल में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुके है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक , एक्टर ऋतुराज सिंह कई बीमारियों के चलते काफी दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। एक्टर के अचानक निधन हो जाने की वजह से पूरा परिवार शोक में है , इसके अलवा अनुपमा टीवी सीरियल में अपनी दमदार अभिनय से लोगो के दिलो में जगह बनाने वाले ऋतुराज और उनके फैंस को काफी धक्का लगा है।
पैंक्रियाटाइटिस बीमारी के थे शिकार
एक्टर ऋतुराज सिंह कार्डियक अरेस्ट के साथ पैंक्रियाटाइटिस की बीमारी से पीड़ित थे। पैंक्रियाटाइटिस बीमारी के चलते एक्टर कई बार अस्पताल में भर्ती भी हुऐ , इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। पैंक्रियाटाइटिस बीमारी जिसे हम अग्नाशयशोथ भी कहते है। अग्नाशयशोथ हमारे शरीर में भोजन के पाचन और रक्त शर्करा को नियंत्रण करने में मदद करता है। पैंक्रियाटाइटिस के कारण अग्नाशयशोथ को काफी प्रभाव पड़ता है , जिससे की ह्रदय रोग एवं कार्डियक अरेस्ट होने की आशंका बाद जाती है। एक्टर ऋतुराज सिंह के 59 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण 19 फरवरी को अंतिम सांस ली।