मनोरंजन

इमरान हाशमी ने इस एक्टर का खोला इतना बड़ा राज, बोले- कैमरे के हटते ही लोगों से…

इमरान हाशमी और राजीव खंडेलवाल इन दिनों अपनी वेब सीरीज शो टाइम को लेकर चर्चा में है बीते दिनों इस मोस्ट पापुलर सीरीज का ट्रेलर भी जारी किया गया था जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिए थे आप खुद इमरान ने अपने को स्टार की एक कमजोरी का खुलासा कर दिया है

जल्द ही हॉटस्टार पर सरिता होने वाली वह वेब सीरीज शो टाइम को लेकर फैंस खास एक्साइड है हाल ही में टेलर को देखकर ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह वेब सीरीज काफी दमदार होने वाली है सीरीज शो टाइम में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने शो में अपने को स्टार राजीव खंडेलवाल के बारे में खुलकर बात की है उन्होंने अपने को स्टार के एक राज का खुलासा किया है

दरअसल पापुलर वेब सीरीज शोटाइम में महिमा मकवाना मोनी राय श्रिया सरन विशाल वशिष्ठ नीरज माधव विजय राज और नसरुद्दीन शाह भूमिका में नजर आने वाले हैं अपने को स्टार राजीव के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा राजीव ने वास्तव में सीरीज में बहुत अच्छा काम किया है वह इसमें एक नामी स्टार की भूमिका निभा रहे हैं जिनकी फ्लॉप फिल्मों में भी 100 करोड़ प्लस जैसी होती हैं उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष देखा और वह अपने करियर के बुरे दौर से भी गुजरे अपनी बात आगे रखते हुए इमरान ने कहा राजीव खंडेलवाल ने इस भूमिका को अहंकार से भारी व्यक्ति की तरह निभाया वह अक्सर इस सीरीज में गुस्से में ही नजर आने वाले हैं ऑफ कैमरा उनका कमजोर पक्ष भी देखा जा सकता है वह अक्सर कैमरा ऑफ होता ही अलग-अलग हो जाते थे और लोगों से बात तक नहीं करते थे

फिलहाल बता दे कि इस मोस्ट पापुलर वेब सीरीज को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड है टेलर ने भी दर्शकों की धड़कनें बढ़ा दी है इमरान हाशमी ने बताया कि इस फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई देखने को मिलने वाली है सुमित राय द्वारा निमित शो टाइम 8 मार्च 2024 से disney+ हॉटस्टार पर सरिता होने वाली है

Related Articles

Back to top button