Elvish Yadav News : यूट्यूबर ने कबूला की “करता था सप्लाई सांपो के जहर की”,फैंस जान चौक गए !

Elvish Yadav News : बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुस्किले काम होने का नाम ही नहीं ले रही। अभी मैक्सटर्न के मामले में एल्विश यादव काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा। वही बाईट एक दिन में एल्विश यादव जहर की तस्करी के जुर्म में नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश को पुलिस ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
एल्विश ने गुनाह किया कबूल
रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। रेव पार्टी में सपा के जहर की सप्लाई करने एवं तस्करी के मामले में एल्विश ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया की एल्विश अन्य आरोपियों के संपर्क में भी था। एल्विश की गिरफ़्तारी के बाद आज न्यायालय में पेशी के दौरान सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल होने की वजह से आज सुनवाई नहीं हुई।

एल्विश को सकती है 20 साल की सजा
एल्विश यादव अगर इन सब मामले में गुनहगार पाए जाते है तो इसके एनडीपीएस एक्ट के तहत कई धराये इसे समलित है। इन धाराओं में एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं के साथजुर्माने का भी प्रावधान है। इन धाराओं में दोषी पाने की दसा में 20 साल की जेल और जुर्माना होता है। एल्विश यादव के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही धराये हो सकती है।
वीडियो बना कर दिया था चुनौती
एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो बना कर खुले आम पुलिस को चुनौती दी थी। इस वीडियो में एल्विश यादव कहते है की “अगर दम है तो साबित करो की मै रेव पार्टी में था” इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आ गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर और साथ में एल्विश यादव को भी इस मामले में जुड़े होने की आशंका पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

जेल में भी हो रही एल्विश यादव की मौज
रिपोर्ट्स निकल आ रही है की एल्विश यादव की जेल में भी मौज हो रही है। सूत्रों की माने तो उन्हें खाने में हलवा पूड़ी मिल रही है। फैंस और एल्विश आर्मी ने कमेंट कर बताया की जेल में भी चल रहा है “Systmm” फ़िलहाल एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है जिनकी सुनवाई आज न होने की दसा में, कोर्ट ने अगली तारीख दे दी है।
Поиск в гугле
Heey There. I found your weblog the usage of msn. That iis a very smartly written article.
I’ll be sure to bookmark it and come back to learn more of your helpful info.
Thank you for the post. I will certainly comeback. https://glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html
Hey There. I found your weblog the usage of msn. That is
a vvery sjartly written article. I’ll be sure to bookmark it and ome back to learn more of
your helpful info. Thank you for the post.
I will certainly comeback. https://glassi-app.blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html