मनोरंजन

Elvish Yadav News : यूट्यूबर ने कबूला की “करता था सप्लाई सांपो के जहर की”,फैंस जान चौक गए !

Elvish Yadav News : बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुस्किले काम होने का नाम ही नहीं ले रही। अभी मैक्सटर्न के मामले में एल्विश यादव काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ा। वही बाईट एक दिन में एल्विश यादव जहर की तस्करी के जुर्म में नोएडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। एल्विश को पुलिस ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

एल्विश ने गुनाह किया कबूल

रिपोर्ट्स के मुताबिक एल्विश यादव ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। रेव पार्टी में सपा के जहर की सप्लाई करने एवं तस्करी के मामले में एल्विश ने अपना गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया की एल्विश अन्य आरोपियों के संपर्क में भी था। एल्विश की गिरफ़्तारी के बाद आज न्यायालय में पेशी के दौरान सुनवाई होनी थी लेकिन वकीलों की हड़ताल होने की वजह से आज सुनवाई नहीं हुई।

Elvish Yadav News: YouTuber Admits to Dealing in Snake Venom
Elvish Yadav News: YouTuber Admits to Dealing in Snake Venom

एल्विश को सकती है 20 साल की सजा

एल्विश यादव अगर इन सब मामले में गुनहगार पाए जाते है तो इसके एनडीपीएस एक्ट के तहत कई धराये इसे समलित है। इन धाराओं में एनडीपीएस 8, 20, 27, 27ए, 29, 30, 32 धाराएं के साथजुर्माने का भी प्रावधान है। इन धाराओं में दोषी पाने की दसा में 20 साल की जेल और जुर्माना होता है। एल्विश यादव के लिए सबसे बड़ी परेशानी यही धराये हो सकती है।

वीडियो बना कर दिया था चुनौती

एल्विश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो बना कर खुले आम पुलिस को चुनौती दी थी। इस वीडियो में एल्विश यादव कहते है की “अगर दम है तो साबित करो की मै रेव पार्टी में था” इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद नोएडा पुलिस हरकत में आ गयी और आरोपियों को गिरफ्तार कर और साथ में एल्विश यादव को भी इस मामले में जुड़े होने की आशंका पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

Elvish Yadav News
Elvish Yadav News

जेल में भी हो रही एल्विश यादव की मौज

रिपोर्ट्स निकल आ रही है की एल्विश यादव की जेल में भी मौज हो रही है। सूत्रों की माने तो उन्हें खाने में हलवा पूड़ी मिल रही है। फैंस और एल्विश आर्मी ने कमेंट कर बताया की जेल में भी चल रहा है “Systmm” फ़िलहाल एल्विश यादव 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है जिनकी सुनवाई आज न होने की दसा में, कोर्ट ने अगली तारीख दे दी है।

Related Articles

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button