Dabangg 4 : अगले साल देखने को मिल सकते है चुलबुल पांडेय, अरबाज़ खान ने दिया ये हिंट

सलमान खान की बहु चर्चित फ्रैंचाइज़ी दबंग फिल्म को लेकर खबर निकल आ रही है। अभी हालही अफवाह आयी थी की अरबाज़ खान ने साउथ के डायरेक्टर अटली कुमार से मुलाकात की। इस बारे में अरबाज़ खान से हालही की एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने कहा की “अपनी पुरे फ़िल्मी जीवन में अटली कुमार से मुलाकात नहीं की” इसके बाद जब अरबाज़ खान से दबंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की सही समय आने पर दबंग 4 पर बात की जाएगी। अभी इस फिल्म पर कोई भी चर्चा या कहना सही नहीं होगा।
सलमान खान की फिल्म दबंग फैंस के बीच काफी फेमस है और लोग चुलबुल पांडेय को फिर से दबंग 4 में देखने के लिए काफी उत्साहित है। सलमान खान से एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल के अनुसार, सलमा खुद भी काफी उत्साहित है दबंग 4 को लेकर। निर्माता और निर्देशक अरबाज़ खान ने कहा की अभी फ़िलहाल सलमान खान अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त है।
सलमान खान की हालही में रिलीज़ हुई फिल्म टाइगर 3 दर्शको को काफी पसंद आयी। इस फिल्म ने पुरे 268 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। जो की एक फिल्म को सुपरहिट साबित करती है और हो भी क्यों न, क्योकि इस फिल्म में सलमान खान जो है। अभी फ़िलहाल सलामन खान के पास दो फिल्मे है जिसमे से एक है टाइगर वःस पठान है। इसके साथ ही सलमान खान ने निर्देश एआर मुरुगादॉस के साथ एक बड़े बजट की फिल्म साइन की है जो की 2025 की ईद में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।
Поиск в гугле
I’m curiious to find out whaqt blog system you have been using?
I’m experiencing some small security issues witgh
my latest blog and I would like to find something more safe.
Do you have any solutions? https://glassiindia.wordpress.com
I’m curious to find out what blog system you have been using?
I’m experiencing some mall security issues wjth mmy
latest blog and I would like to find something more safe.
Do you have any solutions? https://glassiindia.wordpress.com