Weather Forecast: अयोध्या, मथुरा और वाराणसी घूमने का बना रहे हैं प्लान, वीकेंड पर जानें से पहले जान लें मौसम का हाल

मॉनसून सीजन में देशभर के राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है। कहीं प्राकृतिक आपदा कहर ढा रही है तो कहीं आकाशीय बिजली के कारण लोगों की जान जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश के कई जिलो खासकर गंगा नदी से सटे जिले बाढ़ की भीषण मार झेल रहे हैं। इस बीच अगर आप उत्तर प्रदेश में अयोध्या, मथुरा और वाराणसी घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपको मौसम की जानकारी जरूर होनी चाहिए, वरना हो सकता है कि आपको दिक्कतों का सामना करना पड़े। दरअसल 15, 16 और 17 अगस्त को एक के बाद एक छुट्टियां हैं। ऐसे में वीकेंड पर प्लान बनाने से पहले मौसम का हाल जान लें।
मथुरा का मौसम
मथुरा के मौसम की अगर बात करें तो 15 अगस्त को मथुरा में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। इसके अलावा मथुरा में इस दिन बारिश होने की संभावना है। वहीं आसमान में बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने की भी संभावना बनी रहेगी। इसके अलावा 16 अगस्त को मथुरा में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। इस दौरान मथुरा में बारिश होने की संभावना बनी रहेगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे, साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी रहेगी। वहीं अगर 17 अगस्त की बात करें तो यहां इस दिन तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। साथ ही आकाश में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। साथ ही इस दिन आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
वाराणसी का मौसम
वाराणसी के मौसम की अगर बात करें तो 15 अगस्त को औसतन 33 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। 16 अगस्त को 32 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा और 17 अगस्त को 33 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। इसके अलावा तीनों ही दिन बारिश होने की संभावना बनी रहेगी और आकाश में बादल छाए रहेंगे। साथ ही कुछ स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।
अयोध्या का मौसम
अयोध्या के मौसम की अगर बात करें तो यहां 15 अगस्त को 33 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। इसके अलावा 16 अगस्त को 33 डिग्री और 17 अगस्त को 34 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहेगा। इन तीनों दिनों पर अयोध्या में बारिश होने की संभावना है। वहीं इन तीनों ही दिन अयोध्या में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है। हालांकि इसकी संभावना कम है।