सिडनी में चमके ROKO, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच, ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीती सीरीज

भारत ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट के बड़े अंतर से पराजित कर दिया। रोहित शर्मा की नाबाद 121 रनों की शानदार पारी ने भारत की जीत की नींव रखी, जबकि विराट कोहली ने 74 रनों की उपयोगी पारी खेलकर साथ निभाया और दोनों नाबाद रहे। हालांकि भारत ने यह मैच जीत लिया, लेकिन तीन मैचों की सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रही। यह शुभमन गिल की वनडे कप्तानी में पहली सफलता भी साबित हुई।
1.png)
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 ओवर तक टिकने नहीं दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू सिर्फ 236 रन पर ढेर हो गए। हर्षित राणा ने चार विकेट झटके, जो उनके वनडे करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
रोहित-विराट का जलवा
237 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 69 के स्कोर पर कप्तान शुभमन गिल का विकेट खोया, जो मात्र 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पूरी सीरीज में गिल सिर्फ 43 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद रोहित और विराट ने मोर्चा संभाला और दूसरी विकेट के लिए नाबाद 168 रनों की साझेदारी निभाकर भारत को जीत तक पहुंचाया।
.png)
रोहित की यह पारी उनके वनडे करियर का 33वां शतक थी और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 50वां। रोहित-विराट की जोड़ी ने वनडे में 19वीं बार सेंचुरी पार्टनरशिप की। 100+ रनों की साझेदारियों के मामले में अब केवल सचिन-गांगुली और संगकारा-दिलशान की जोड़ियां उनसे आगे हैं।
.png)
गिल को मिली पहली कप्तानी जीत
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। पहले मैच में भारत को 7 विकेट से हार मिली थी, जबकि एडिलेड में दूसरा मुकाबला 2 विकेट से गंवाया। लगातार दो हार के बाद सिडनी में गिल ने अपनी कप्तानी का खाता खोला और टीम को यादगार जीत दिलाई।






Posts like this are why I keep coming back. It’s rare to find content that’s simple, practical, and not full of fluff.