आम लोगों को राहत देने के लिए चुनाव से पहले पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोलियम कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत में और कटौती का ऐलान कर सकती हैं. ये कटौती 3 से 5 रुपए प्रति लीटर तक की हो सकती है. जानकारों की मानें तो ये अभी शुरूआत है. भले ही मौजूदा समय में खाड़ी देशों का कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति लीटर पार कर गया है. हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की थी. ओएमसी की ओर से अप्रैल 2022 के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है. देश में इससे पहले फ्यूल के दाम में गिरावट मई 2022 में देखी गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में और कितनी कटौती देखने को मिल सकती है.
कितने कम हुए पेट्रोल और डीजल के दाम
केंद्र सरकार की ओर से जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है. जिसके बाद शुक्रवार यानी आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोज के दाम 94.72 रुपए और डीजल के 87.62 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं दूसरी ओर कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 104.03 और डीजल के दाम 90.76 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे. अगर बात मुंबई की करें तो पेट्रोल की कीमत 104.31 रुपए और डीजल के दाम 92.27 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे. वहीं दूसरी ओर दूसरी चेन्नई में पेट्रोल की कीमत कम होकर 100.63 रुपए और डीजल के दाम 92.24 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमत मेंद 3 से 5 रुपए तक की कटौती देखने को मिल सकती है. अनुज गुप्ता ने कहा कि इस बात का अनुमान पहले से ही था चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती होगी. आज 2 रुपए की कटौती का ऐलान हो गया. आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 3 से 5 रुपए की गिरावट देखने को मिल सकती है. इसका मतलब है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम में चुनाव से पहले 5 से 7 रुपए की गिरावट देखी जा सकती है.