देशबड़ी खबर

PM मोदी ने दुनिया की सबसे ऊंची श्रीराम प्रतिमा का किया अनावरण, 77 फीट की इस मूर्ति की जानें खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दक्षिण गोवा के ऐतिहासिक श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ में भगवान राम की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा 77 फीट ऊंची है, जिसे प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने कांस्य से बनाया है। पीएम मोदी ने अनावरण समारोह के दौरान गोवा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या के राम मंदिर के ऊपर पवित्र ध्वज फहराने के कुछ ही दिनों बाद, दुनिया की सबसे ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिलना उनके लिए बेहद खुशी की बात है।

प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ की 550 वर्षों की परंपरा को के बारे में कहा कि यह जानकर बहुत गर्व होता है कि इस संस्थान ने कई चक्रवातों और चुनौतियों का सामना किया है।

प्रभु श्रीराम की प्रतिमा की खासियत क्या है

गोवा के पुर्तगाली इलाके में स्थित है का-ना-को-ना, जहां स्थित है श्री संस्थान गोकर्ण जीवोत्तम मठ। यहीं भगवान श्रीराम की 77 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है जो विश्व की सबसे बड़ी राम प्रतिमा है और यह भव्य प्रतिमा मशहूर मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है, जिन्होंने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भी डिजाइन किया था। यह कांस्य प्रतिमा 77 फीट ऊंची है, जो इसे भगवान राम की अब तक की सबसे ऊंची स्थापित प्रतिमा बनाती है।

गोवा के लोक निर्माण विभाग मंत्री दिगंबर कामत ने कहा कि यह नई प्रतिमा दुनिया भर में भगवान राम की सबसे ऊँची प्रतिमा बनने वाली है, जो मठ के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को और बढ़ाएगी।मठ में हुआ आज का यह आयोजन हाल के वर्षों में मठ में आयोजित सबसे बड़े समारोहों में से एक है।

Related Articles

3 Comments

  1. This couldn’t have come at a better time for me! I was literally having a conversation about this exact thing with a colleague yesterday, and now I have the perfect resource to send them. Your insights are spot-on, and I love how you backed everything up with concrete examples rather than just theory. The section about the common mistakes people make was particularly eye-opening for me. I’m definitely guilty of a few of those! Thanks for keeping it real and honest.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button