उत्तर प्रदेश

बाराबंकी: आई लव मोहम्मद बैनर गिराने पर हंगामा, गांव बना छावनी, पुलिस ने संभाले हालात, नौ नामजद गिरफ्तार

जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव में शुक्रवार देर रात ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा बैनर चौकीदार ने तोड़कर नीचे गिरा दिया। इसके ठीक बाद समुदाय विशेष से लोग एकत्र हो गए और चौकीदार के घर पर तोड़फोड़ कर दी।

माहौल तनावपूर्ण होते देख आला अफसरों ने मौके पर रात बिताई वहीं गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने एक सैकड़ा से अधिक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नामजद नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

cats

हुआ यह कि थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज में आई लव मोहम्मद लिखकर टांगे गए बैनर को गांव के चौकीदार धन्नी ने डंडे से रस्सी तोड़कर बैनर नीचे गिरा दिया। इसके बाद एक समुदाय के लोग मौके पर इकट्ठा होकर विरोध जताने लगे। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोग भी जमा हो गए, जिससे गांव में तनाव बढ़ गया। इस बीच धन्नी के घर पर कुछ युवकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने की बात भी सामने आई।

धन्नी की पत्नी ने आरोप लगाया कि घर में घुसकर सामान भी उठाया गया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और कई थानों की पुलिस फोर्स गांव पहुंची। स्थिति बिगड़ने से पहले ही पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। देर रात पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय भी मौके पर पहुंचे और पीएसी बल की तैनाती कराई।

cats

पूरी घटना पास की मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में धन्नी को डंडे से बैनर गिराते देखा गया है। पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर शांति बनी हुई है वहीं थानाध्यक्ष दुर्गा शंकर शुक्ला ने बताया कि मौके पर जुलूस निकाला गया, नारेबाजी की गई व सड़क जाम कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया।

इस मामले में बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट के अभियुक्त जाहिज पुत्र साबिर, मो. अबरार पुत्र पुत्तन अली, मो. मेराज पुत्र स्व. मो. सफी, गुफरान पुत्र वारिस अली, मुजम्मिल पुत्र फारूख, अमन पुत्र पीर अली, समीर पुत्र जमील निवासी फैजुल्लागंज व साहबे आलम पुत्र अख्तर अली निवासी बनवा थाना जहांगीराबाद को जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button