BJP-EC और अधिकारी की तिकड़ी मिलकर डाल रही है वोटों की डकैती: अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), निर्वाचन आयोग और अधिकारियों को ‘घपला तिकड़ी’ करार देते हुए कहा कि तीनों मिलकर वोटों की डकैती कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में आरोप लगाया, “भाजपा-निर्वाचन आयोग-अधिकारी’ की ‘घपला तिकड़ी’ मिलकर ‘वोट-डकैती’ कर रही है।”
अखिलेश यादव ने कहा, “दरअसल ये वो तीन तिगाड़ा है, जिनकी साठगांठ ने देश का वर्तमान-भविष्य बिगाड़ा है।” उन्होंने पोस्ट में दो मिनट 49 सेकेंड का एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें शुरुआत में ही यह नारा गूंज रहा है-“वोट की चोरी करने वालों, जनता तुम्हें हराएगी, पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के लोग डंटे हैं, सत्ता तेरी जाएगी!”
‘सपा के पास हर एफिडेविट की रसीद है’
समाजवादी पार्टी ने वोटर लिस्ट से डिलीट किए गए 18 हजार वोटरों की सूची शपथ पत्र के साथ चुनाव आयोग को भेजी थी। लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कारर्वाई नहीं की। जब वोट चोरी और वोट काटने का मामला उठा तो मुख्य चुनाव आयोग ने कह दिया कि कोई एफिडेविट नहीं मिला। सपा के पास हर एफिडेविट की रसीद है।