सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने CM योगी से मुलाकात पर दिया बयान, कहा- ‘उनके पास शक्ति है’

लखनऊ: सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से मुलाकात को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “मैंने मुख्यमंत्री का कई बार धन्यवाद किया है। उनके पास प्रशासन और सरकार चलाने की शक्ति है। लेकिन मुझे विधानसभा में अतीक अहमद का नाम लेने पर निष्कासित कर दिया गया। जिस व्यक्ति ने मेरी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी, उसके बारे में मैं कैसे बात न करूं?”
पूजा पाल ने और क्या कहा?
उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में एक विधायक की हत्या हुई, उसका शव गायब कर दिया गया और उसकी पत्नी और मां उसे हर जगह ढूंढ़ती रहीं लेकिन उसे आखिरी बार देख भी नहीं पाईं। राजू पाल का शव दिखाने के लिए जनता भी रोती रही लेकिन उन्हें पीटा गया, गोलियों से भून दिया गया और 17-18 साल बाद भी हत्यारों को सजा नहीं मिली।”
उन्होंने कहा, “इस सरकार में एक आम आदमी की हत्या होने पर भी, मुख्यमंत्री के एक साहसिक फैसले के तहत, माफिया के बेटे हत्यारे का एनकाउंटर कर दिया गया। मायने यह रखता है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठा है, अपराध कम करने वाला या उसे बढ़ावा देने वाला। क्या वे प्रदेश को एक स्वच्छ प्रशासन देना चाहते हैं या सिर्फ़ राजनीति करना चाहते हैं।”
पूजा ने सीएम योगी से की थी मुलाकात
बता दें कि पूजा पाल ने सपा से निष्कासित होने के बाद सीएम योगी से मुलाकात की थी। जिसके बाद सीएम योगी के ऑफिस ने तस्वीर पोस्ट करके जानकारी दी थी, “सीएम योगी से लखनऊ में जनपद कौशांबी के चायल विधान सभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने शिष्टाचार भेंट की।” सीएम योगी से विधायक पूजा पाल की मुलाकात पर सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि क्या पूजा बीजेपी ज्वाइन करने वाली हैं? हालांकि अभी इस पर पूजा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है।
Thiss is my first time pay a visit aat here and i am in fact impressed too read everthing at single
place. https://Glassi-App.Blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html
This is my first time pay a visit at here and i am iin fact impressed to read everthing at single
place. https://Glassi-App.Blogspot.com/2025/08/how-to-download-glassi-casino-app-for.html