Monday Box Office Collection : ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के रिलीज के साथी ऐसा कहा जा रहा था, कि सिनेमाघर में रौनक लौट आई है, और ऐसा देखने को भी मिला था। ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की रिलीज के साथ ही दर्शन को की भीड़ थोड़ा सिनेमाघर में बढ़ गई थी। जिस वजह से उम्मीद लगाए जा रही थी कि अब चीज सामान्य होती जा रही है। वैसे तो सिनेमाघर में कई सारे फिल्में लगी हुई है। कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस में ठीक-ठाक चल रही है। तो कुछ का तो बोरिया बिस्तर समेटने की नौबत आ गई है। आपको बता दे की सिनेमा घर में अभी फिलहाल ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ और दिव्या घोसला की ‘सावी’, श्रीकांत और मनोज बाजपेई की फिल्म ‘भैया जी’ लगी हुई है। आईए जानते इन फिल्मों का क्या रहा प्रदर्शन।
मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi)
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और राजकुमार राव स्टार फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही ने सिनेमा घर में दस्तक दे दी है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। 40 करोड रुपए की बजट में बनी फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इस फिल्म का निर्माण अपूर्व मेहता, हीरू यश जौहर और करण जौहर ने किया था। पहले दिन सोमवार फिल्म में 2.15 करोड़ की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म का टोटल कनेक्शन 19 करोड रुपए रहा।
सावि (Savi)
इस शुक्रवार को दिव्या घोसला की फिल्म ‘सावि’ भी रिलीज हुई थी। दिव्या घोसला, हर्षवर्धन रहने और अनिल कपूर स्टार यह फिल्म की ओपनिंग काफी निराशाजनक रही है। फिल्म में एक पत्नी को अपने पति को जेल की ऊंची ऊंची दीवारों से मुक्त करने की कहानी है। दिव्या खोसला की फिल्म ने तीसरे दिन बाद 1 करोड़ 19 लाख रुपए की कमाई की थी। अभिनव देव के निर्देशन में बनी फिल्म में चौथे दिन 51 लाख रुपए की कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 5.81 करोड़ रही।
श्रीकांत (Srikanth)
आपको बता दे की राजकुमार राव की एक और फिल्म सिनेमा घर में लगी है जिसका नाम श्रीकांत है। श्रीकांत एक बायोपिक फिल्म है। 40 करोड़ के रुपए की बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों को लुभाने में नाकामयाब रही। 25वें दिन पर श्रीकांत की कुल कमाई 40 लाख रुपए की थी। इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो अभी तक इस फिल्म में 44 करोड़ 65 लाख रुपए ही कमा पाई है।
भैया जी (Bhaiyya Ji)
अभिनेता मनोज बाजपेयी की फिल्म भैया जी दर्शकों के दिलों में उतरने में असफल साबित हुई। अपनी 100 वी फिल्म के साथ अभिनेता ने दमदार एक्शन के साथ वापसी की थी। लेकिन यह फिल्म दर्शकों को कुछ लुभा नहीं पाई। अपूर्व सिंह कार्की के निर्देश में बनी फिल्म 24 मई को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने मार्च में 18 लाख रुपए कमाई की थी। इसी के साथ फिल्म की कमाई 9.62 करोड़ रुपये हो गई है।