उत्तर प्रदेश में तेज रफ़्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. तेज रफ्तार गाड़ियों की चपेट में आने से आए दिन बड़े हादसे देखने को मिल रहे हैं। एक बार फिर से सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें पति पत्नी समेत तीन की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बल्लभगढ़ हरियाणा से एक परिवार के लोग बिहार के आरा के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जा रहे थे.
एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र अंतर्गत सेउर गांव के समीप माइल स्टोन 123 के पास एक तेज रफ्तार कार डिवाइड से टकराकर पलट गई. हादसे में पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहु्ंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.